Advertisment

Akshay Kumar: कनाडा की नागरिकता छोड़ेंगे अक्षय कुमार, बताई नागरिकता मिलने की कहानी?

Akshay Kumar: कनाडा की नागरिकता छोड़ेंगे अक्षय कुमार, बताई नागरिकता मिलने की कहानी? Akshay Kumar: Akshay Kumar will give up Canadian citizenship, told the story of getting citizenship?

author-image
Bansal News
Akshay Kumar: कनाडा की नागरिकता छोड़ेंगे अक्षय कुमार, बताई नागरिकता मिलने की कहानी?

Akshay Kumar: एक्शन और कॉमेडी हीरो के नाम से पहचाने जाने वाले खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता। अक्षय की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं, अक्षय के फैन्स कनाडा, अमेरिका और यूके तक में हैं। आजकल खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्म सेल्फी की पूरी टीम के साथ प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे है। इसी बीच मीडिया से बातचीत में एक्टर ने अपने कनाडा की नागरिकता पर बात रखी है। उन्होंने कहा कि वह कनाडा की नागरिकता छोड़ रहे है।

Advertisment

भारत मेरे लिए सबकुछ है

अक्षय कुमार ने बताया कि जब लोग उन्हें कनाडा के नाम पर ताने सुनाते हैं और खरी-खोटी बोलते हैं तो उन्हें बहुत खराब महसूस होता है। मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा, "भारत मेरे लिए सबकुछ है। मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है। मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं। वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते।बस बातें बनाते हैं।"

कैसे मिली कनाडा की नागरिकता?

कनाडा की नागरिकता मिलने की कहानी को भी अक्षय ने बताया एक्टर ने कहा, "मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है। मैं कनाडा काम करने के लिए गया था। मेरा एक दोस्त कनाडा में था। उसने मेरे से कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया। मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं जो रिलीज होनी बाकी थीं और यह मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा। दोबारा काम शुरू कर। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका। काम करता चला गया। मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का भी पासपोर्ट है। मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए। पर अब मैंने अप्लाई कर दिया। मेरा पासपोर्ट जल्द बदलकर वापस आएगा।"

Akshay Kumar अक्षय कुमार Akshay Kumar news akshay kumar canada passport akshay kumar canadian passport akshay kumar instagram akshay kumar leave canadian passport akshay kumar passport photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें