/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bal2.jpg)
pc- twitter (@Bollywoodcooki)
मुंबई। सिनेमा खुलते ही अक्षय कुमार एक बार फिर स्क्रीन पर छाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अब यह फिल्म 28 मई को सिनेमाघरों में लॉन्च की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर चर्चा थी कि यह ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर साफ कहा था कि यह फिल्म सिनेमा में ही रिलीज की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/bal-404x559.jpg)
रंजीत एम तिवारी कर रहे निर्देशन
इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह जासूसी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में की गई है। 1980 के समय पर आधारित इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखा है। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि पहले इस फिल्म को लेकर यह भी अफवाह थी कि यह साउथ की रीमेक है। हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर साफ कर दिया है कि यह बिल्कुल ऑरिजिनल कहानी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें