Akshay Kumar Corona Positive: बॉलीवुड के खिलाड़ी और फिटनेस के आइकन अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह 2 दिन से बीमार चल रहे थे।
ऐसे में उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से पहले ही अपना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है। हालांकि, अक्षय कुमार ने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है वहीं वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भी अपनी बीमारी के चलते अटेंड नहीं कर पाएंगे।
Akshay Kumar कोरोना पॉजिटिव: अंबानी परिवार के जश्न में नहीं होंगे शामिल, 2 दिन से हैं बीमार, आज हुई फिल्म सरफिरा रिलीज
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/LgQ4baJcZr#AkshayKumar #Covid19 #AmbaniWedding @akshaykumar pic.twitter.com/yS1ws44TAJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बीच अक्षय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ गई है।
12 जुलाई सुबह कराया टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
वह अपनी नई रिलीज ‘सरफिरा’ के प्रमोशन के लिए कई जगहों पर जा रहे थे। खिलाड़ी कुमार ने अपना कोरोना का टेस्ट कराया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने खुद को अलग कमरे में आइसोलेट कर लिया है और अपने डॉक्टरों की एड़वाइज भी ले ली है। अक्षय कुमार सभी सावधानियां बरत रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर ने शुक्रवार, 12 जुलाई की सुबह टेस्ट कराया और अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रचार से भी चूक गए हैं।
फैन्स हुए अक्षय के लिए परेशान
अक्षय को लेकर आई खबर ने उनके फैन्स को परेशान कर दिया है। 12 जुलाई को अक्षय अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने वाले थे, लेकिन कोविड होने के बाद अब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।
इससे पहले अक्षय, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने जामनगर गए थे। अक्षय के सभी फैंस इनके जल्दी सही होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
आज अक्षय की फिल्म भी रिलीज हुई है कई फैंस इनकी इस फिल्म को देखकर भी खिलाड़ी को याद कर रहे हैं।
A song from our #Sarfira to all the dreamers out there! ✨ #DeTaali – Song Out Now – https://t.co/OyTQwNvL19#Sarfira – landing in cinemas this Friday. pic.twitter.com/R6VLWNQixz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2024
कोरोना के लक्षण
सूखी खांसी
सांस लेने में कठिनाई
स्वाद या गंध की हानि
ज्यादा थकान
कमजोरी
पाचन संबंधी लक्षण जैसे पेट खराब होना, उल्टी या दस्त
सिरदर्द और शरीर या मांसपेशियों में दर्द
बुखार या ठंड लगना
सर्दी जैसे लक्षण जैसे नाक बंद होना, नाक बहना या गले में खराश
कोरोना से बचाव के उपाय
अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धो कर साफ रखें।
सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क पहन कर रखें।
सामाजिक दूरी बनाए रखें. दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
कोविड-19 के लिए टीका लगवा लें।
जहां तक हो सके, भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें।
खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या अपनी कुहनी से ढकें।
अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और दूसरों से संपर्क करने से बचें।
इससे बचाव के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें- Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे अखिलेश यादव, अक्षय कुमार नहीं होंगे शामिल, हुए कोविड पॉजिटिव