Sandeep Nahar: अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ के सह-कलाकार संदीप नाहर को दी श्रद्धांजलि, मौत की खबर सुनकर बोले- "दिल टूट गया!"

Sandeep Nahar: अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ के सह-कलाकार संदीप नाहर को दी श्रद्धांजलि, बोले- “दिल टूट गया!”

image source: @akshaykumar


मुंबई।
  (भाषा) सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आज ‘केसरी’ के अपने सह-कलाकार संदीप नाहर (Sandeep Nahar) को श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘खुशमिजाज’ और ‘उत्साही’ युवा के रूप में याद किया। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार अभिनेता संदीप नाहर ने मुम्बई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में अपने फ्लैट में सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी और अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्ट किये एक वीडियो में इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया तथा ‘सुसाइड नोट’ में बॉलीवुड की ‘राजनीति’ का भी उल्लेख किया है।

अक्षय कुमार ने कहा कि कलाकार के निधन की खबर से वह बेहद दुखी हैं। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ संदीप नाहर (Sandeep Nahar) के निधन से दिल टूट गया। एक मुस्कुराता युवा जो खाने को लेकर बेहद उत्साही था और मैं उसे ‘केसरी’ के लिए जानता हूं। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। कभी भी अगर निराश हों तो मदद लें। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एम एस धोनी’ में काम किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नाहर को उनकी पत्नी और उनके दोस्तों ने बेडरूम में पंखे से लगे फंदे से लटका पाया। उन्होंने उन्हें नीचे उतारा और वे उन्हें गोरेगांव के एसवीआर अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ’’

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password