Advertisment

Sandeep Nahar: अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ के सह-कलाकार संदीप नाहर को दी श्रद्धांजलि, बोले- "दिल टूट गया!"

अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ के सह-कलाकार संदीप नाहर को दी श्रद्धांजलि, मौत की खबर सुनकर बोले- "दिल टूट गया!", Akshay Kumar paid tribute to 'Kesari' co-star Sandeep Nahar

author-image
Bansal news
Sandeep Nahar: अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ के सह-कलाकार संदीप नाहर को दी श्रद्धांजलि, बोले-

image source: @akshaykumar


मुंबई।
  (भाषा) सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आज ‘केसरी’ के अपने सह-कलाकार संदीप नाहर (Sandeep Nahar) को श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘खुशमिजाज’ और ‘उत्साही’ युवा के रूप में याद किया। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार अभिनेता संदीप नाहर ने मुम्बई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में अपने फ्लैट में सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी और अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्ट किये एक वीडियो में इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया तथा ‘सुसाइड नोट’ में बॉलीवुड की ‘राजनीति’ का भी उल्लेख किया है।

Advertisment

अक्षय कुमार ने कहा कि कलाकार के निधन की खबर से वह बेहद दुखी हैं। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ संदीप नाहर (Sandeep Nahar) के निधन से दिल टूट गया। एक मुस्कुराता युवा जो खाने को लेकर बेहद उत्साही था और मैं उसे ‘केसरी’ के लिए जानता हूं। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। कभी भी अगर निराश हों तो मदद लें। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एम एस धोनी’ में काम किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नाहर को उनकी पत्नी और उनके दोस्तों ने बेडरूम में पंखे से लगे फंदे से लटका पाया। उन्होंने उन्हें नीचे उतारा और वे उन्हें गोरेगांव के एसवीआर अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ’’

Bansal News bansal breaking news bansal breaking news today akshay kumar breaking news bollywood 2021 death news of bollywood sandeep breaking news sandeep death breaking news sandeep nahar sandeep nahar death zoomtv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें