Advertisment

Akshay Kumar New Film Poster: एक्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर ! क्या इस फिल्म से मिलेगा जीवनदान

इन दिनों बॉलीवुड की तमाम फिल्में रिलीज हो रही है वही पर इनके बीच ही हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ( Actor Akshay Kumar)  ने नई और अपकमिंग फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो सितंबर में रिलीज होगी।

author-image
Bansal News
Akshay Kumar New Film Poster: एक्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर ! क्या इस फिल्म से मिलेगा जीवनदान

नई दिल्ली। Akshay Kumar New Film Poster इन दिनों बॉलीवुड की तमाम फिल्में रिलीज हो रही है वही पर इनके बीच ही हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ( Actor Akshay Kumar)  ने नई और अपकमिंग फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो सितंबर में रिलीज होगी। आपको बता दें कि, यह फिल्म ,साउथ फिल्म  'सोरई पोत्रू' की हिंदी रीमेक बताई जा रही है।

Advertisment

एक्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

आपको बताते चलें कि, एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें अक्षय कुमार ने लिखा है, 'हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. प्रोडक्शन नंबर 27. 1 सितंबर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.' फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल लीड रोल में हैं और फिल्म को सुधा कोंगड़ा डायरेक्ट कर रही हैं, उन्होंने ही ओरिजनल फिल्म को भी रिलीज किया था।

साउथ की सोरई पोत्रू की रीमेक फिल्म

आपको बताते चलें कि, अक्षय कुमार सिंघम फेम एक्टर सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरई पोत्रू' की रीमेक कर रहे है। इससे पहले फिल्मो के ग्राफ की बात की जाए तो, अक्षय की अब तक की कई फिल्में फ्लॉप गई है। इसे लेकर नई फिल्म को लेकर यूजर्स के कमेंट भी सामने आए है जिसमें कहा कि, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह तमिल फिल्म सोरई पोत्रू का हिंदी रीमेक है.' वहीं एक कमेंट आया है कि बंद करो रीमेक्स. एक अन्य शख्स ने इस पोस्ट पर लिखा है, 'एक और रीमेक. आप सिर्फ रीमेक फिल्में ही क्यों सिलेक्ट करते हैं? हम फ्रेश कंटेंट चाहते हैं सर.' वहीं एक अन्य शख्स ने सलाह दी है कि सर फिल्म बनाने के लिए थोड़ा समय लें।

Advertisment

bollywood Akshay Kumar Google Soorarai Pottru akshay kumar movies akshay kumar instagram Akshay Kumar Hindi remake of Soorarai Pottru remake of Soorarai Pottru
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें