/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tgb-thn.jpg)
Bollywood: खिलाड़ी कुमार से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और स्टंट मैन टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग करने में व्यस्त है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक स्टंट सीन करते समय अक्षय कुमार को घुटने में चोट लग गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह बहुत गंभीर नहीं है इसलिए वह शूटिंग जारी रखे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अक्षय टाइगर के साथ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान यह एक विशेष स्टंट करने के दौरान उन्हें चोट लग गई। अभी उनके घुटने पर ब्रेसेस लगे हुए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि एक्शन वाले हिस्सों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है, लेकिन अक्षय अपने क्लोज-अप के साथ बाकी की शूटिंग जारी रखे हुए हैं, ताकि फिल्म के स्कॉटलैंड शेड्यूल को पूरा करना में कोई देरी न हो।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot-2023-03-23-224549.jpg)
बता दें कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे है, जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल है। इस मार्च महीने की शुरुआत में, जफर ने फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, “वास्तविक स्थान पर वास्तविक स्टंट शूट करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है। गन्स - टैंक - कार और लाइव विस्फोट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी और एक्शन क्रू में से एक #स्कॉटलैंड #BMCM।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें