Advertisment

Akshay Kumar Son Aarav: पापा की फिल्म देखकर कैसा होता है बच्चों का रिएक्शन, अक्षय ने शेयर की ये बातें

फिल्म को लेकर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्मों को लेकर अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा के रिएक्शन का खुलासा करते हुए बताया।

author-image
Bansal News
Akshay Kumar Son Aarav: पापा की फिल्म देखकर कैसा होता है बच्चों का रिएक्शन, अक्षय ने शेयर की ये बातें

 Akshay Kumar Son Aarav: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर चर्चा में है तो वहीं पर फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 15 करोड़ का बिजनेस किया है। इसे लेकर ही फिल्म को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर अपने बच्चों का भी रिएक्शन शेयर किया है।

Advertisment

बच्चों का ऐसा होता है रिएक्शन- अक्षय कुमार

आपको बताते चलें, फिल्म को लेकर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्मों को लेकर अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा के रिएक्शन का खुलासा करते हुए बताया। इसमें कहा, उनकी बेटी नितारा एक्टर की मूवी को समझने के लिए अभी बहुत छोटी है, लेकिन उनका बेटा आरव इन सब चीजों को बहुत अच्छे से समझता है और बेहद ईमानदार होकर रिएक्ट भी करता है।

अगर उसे पसंद आती है तो वो कहता है कि गुड डैड मुझे तुम पर गर्व है और अगर पसंद नहीं आती तो वो कहता है कि सॉरी लेकिन, पापा ये फिल्म बकवास है।

माता-पिता को लेकर क्या बोले अक्षय

यहां पर एक्टर अक्षय कुमार से मां को लेकर उनकी मां को लेकर सवाल किया कि उन्होंने उनकी फिल्में देखी है। तो इस पर एक्टर ने कहा कि, ''हां मेरी मां ने मेरी सारी फिल्में 7-8 बार देखी थी। तो वहीं पिता को लेकर उन्होंने कहा कि, उनका निधन काफी पहले हो गया था।

Advertisment

इसलिए वो मेरा स्टारडम उतना नहीं देख पाए, जितना मेरी मां ने देखा। बता दे, एक्टर की मां अरुणा भाटिया अब इस दुनिया में नहीं है उनका 8 सितंबर, 2021 में निधन हो गया था। अपकमिंग फिल्मों में सूराराय पोट्टरू (हिंदी रीमेक) , बड़े मियां छोटे मियां, वेलकम 3, हॉउसफुल 5 और हेराफेरी 3 शामिल है।

Akshay Kumar, Akshay Kumar son, Akshay Kumar Aarav Bhatia, Aarav Bhatia, Misision Raniganj The Great Bharat Rescue, Misision Raniganj review, Bollywood News

Bollywood news Akshay Kumar akshay kumar son Aarav Bhatia Akshay Kumar Aarav Bhatia Misision Raniganj review Misision Raniganj The Great Bharat Rescue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें