नई दिल्ली। बॉलीवुड से लगातार कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब खबर आई है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
ट्वीट में बताई होम क्वारंटीन होने की बात
अक्षय ने अपने फैंस को ये जानकारी देते हुए लिखा है, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं। उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा।
सूर्यवंशी का है इंतजार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है। फैंस को अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार है।
बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स हुए कोरोना का शिकार
बॉलीवुड में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बप्पी लहरी से पहले आमिर खान, आर माधवन, परेश रावल, मिलिंद सोमन, रोहित सराफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली और सतीश कौशिक समेत कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।