Lockdown In Bhopal: लॉकडाउन के चलते दुकान बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर फेंकी गर्म चाय, देर रात हुआ हंगामा

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार को समीक्षा बैठक भी आयोजित की थी। प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने पिछले दिनों लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। यह लॉकडाउन शनिवार से रात 10 बजे से लागू हो गया है और सोमवार सुबह तक रहेगा। इसी के तहत बीते शनिवार देर रात काजी कैंप में जब पुलिस मुआयना करने पहुंची तो यहां एक दुकान खुली हुई थी। जब पुलिसकर्मियों ने दुकान बंद करने की बात कही तो यहां हंगामा हो गया। यहां दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दुकानदार ने पुलिसकर्मियों के ऊपर चाय फेंक दी।
देर रात तक होता रहा हंगामा…
इस बात को लेकर यहां देर रात तक काफी हंगामा होता रहा। इसके बाद पुलिस ने जहीर, उसके बेटे और पत्नी को हिरासत में ले लिया है। जोन तीन के एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात काजी कैंप में कुछ दुकानें खुली थीं। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तब भी दुकानें खुलीं रहीं। जब पुलिस ने दुकानदारों को दुकान बंद करने की नसीहत दी तो एक दुकानदार झगड़ने लगा। दुकानदार ने पुलिसकर्मियों के ऊपर गर्म चाय फेंक दी। हालांकि इसमें कोई झुलसा नहीं है। पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है।