/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/o23VBHiv-New-Project-8.webp)
Mahadev Satta App Case
Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ का सबसे सर्चित महादेव सट्टा ऐप केस में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी दी है कि ऐप के माध्यम से जो रुपए कमाए थे, उन पैसों का उपयोग बॉलीवुड में किया है। इस राशि से कई बड़ी फिल्में भी बनाई गई है।
ईडी ने मुंबई कोर्ट में अभियोजन दायर किया है। इस शिकायत में ऐप (Mahadev Satta App Case) के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और बॉलीवुड कलाकारों के बीच के रिश्तों का जिक्र किया है। ईडी ने जानकारी दी कि सट्टेबाजी से करोड़ों की कमाई की गई है। इसके बाद इस कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म बनाने के लिए किया गया है। यह पैसा कुरैशी प्रोडेक्शन कंपनी मुंबई के माध्यम से लगाया गया है।
फिल्म बनाने की बात की स्वीकार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/W9z6kVcj-New-Project-9-300x189.webp)
ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फर्म के डायरेक्टर वसीम कुरैशी दुबई में इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट को भी चलाता है। इसी फर्म के द्वारा फरवरी 2023 में यूएई के रास अल खैमाह में सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App Case) की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो की व्यवस्था कराई थी। अदालत में दायर अभियोजन (पीसी) के अनुसार फिल्में बनाने की बात स्वीकार की गई है। ये बात वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर के द्वारा स्वीकार की गई है।
बॉलीवुड स्टार के साथ कनेक्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/g95lsQv3-New-Project-7-300x189.webp)
ईडी के द्वारा वसीम कुरैशी व उसकी फिल्मों (Mahadev Satta App Case) में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकारों से भी पूछताछ की जा सकती है। इसके संकेत ईडी के द्वारा दिए गए हैं। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि वसीम और उसके सीईओ करण रमानी के साथ मुस्कान के लाभार्थी भी हैं।
कुरैशी, सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर से जुड़े हुए हैं। साथ ही कई फिल्मों का निर्माण इन्होंने किया। इनमें साल 2022 की फिल्म देहाती डिस्को का नाम भी जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि वसीम कुरैशी
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: पूर्व विधायक की पत्नी ने पेंशन नियम को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिव से मांगा जवाब
अक्षय कुमार के साथ बना रहे थे फिल्म
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oAJOJjLJ-New-Project-11-300x189.webp)
कुरैशी प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) से अर्जित की गई राशि फिल्म बनाने में खर्च की गई है। प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी अक्षय कुमार और संजय मांजरेकर एक साथ फिल्म बनाने में काम कर रहे थे। ये फिल्म फंड की कमी के कारण बीच में ही छूट गई। बता दें कि अक्टूबर 2023 में ED ने कुरैशी प्रोडक्शन पर छापामार कार्रवाई की थी। जहां से कई बैंकिंग लेनदेन जो संदिग्ध थे, एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी पेपर और हार्ड ड्राइव समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Room Heater under 1000: सर्दियों के आने से पहले खरीद ले शानदार रूम हीटर, सेल में मिल रहे तगड़े ऑफर्स, जानें डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें