Housefull 5: अपने अलग अलग जॉनर की फिल्मों से अक्षय कुमार ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। कभी कॉमेडी कर लोगों को हंसाया तो कभी इमोशनल होकर दर्शकों को रुलाया भी।शायद ही कोई ऐसा जॉनर होगा, जो अक्षय कुमार ने न किया हो।
अक्षय के फैंस को उनके फिल्मों का ख़ास इंतजार रहता है। फिल्म के अनाउंसमेंट से लेकर सुपरहिट बनाने तक फैंस का साथ मिलता है। एक अच्छे अभिनेता की यही पहचान होती है।
बीते 30 जून को अपने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म Housefull 5 की घोषणा की है।
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की वापसी
Housefull सीरीज की सभी फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला है। शायद यही वजह है कि इस बार भी फिल्म के निर्माताओं ने ज्यादा देरी न करते हुए इसकी अगली फिल्म की घोषणा कर दी।
इस फिल्म से अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ‘हाउसफुल 5’ के साथ वापसी करेंगे, जो दिवाली 2024 पर रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने खबर साझा करते हुए आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए पोस्टर लॉन्च किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पाँच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाइए! आप सभी के लिए ला रहा हूँ #साजिदनाडियाडवाला की #हाउसफुल5, @tarun_mansukhani के द्वारा निर्देशित।
पांच किस्तों वाली पहली फ्रेंचाइजी
अक्षय कुमार के फैंस और दर्शकों के लिए ये सबसे अच्छी बात है कि हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ अपनी पांचवीं किस्त के साथ वापसी के लिए तैयार है।
इसके साथ ही ‘हाउसफुल’ पांच किस्तों वाली पहली बॉलीवुड फ्रेंचाइजी बन गई है।
आगामी किस्त में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, दो कलाकार हैं जो श्रृंखला में लगातार बने हुए हैं। निर्माता जल्द ही अन्य कलाकारों को शामिल करेंगे।
तरुण मनसुखानी का निर्देशन
यह फिल्म, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे, जल्द ही प्रोडक्शन में आ जाएगी और उम्मीद है कि यह एक ऐसी कॉमेडी लाएगी जो बड़े दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी।
हाउसफुल सीरीज की इस ‘हाउसफुल 5’ फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Amarnath Yatra: गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, जाने पूरी खबर
Adipurush: 27 जुलाई को कोर्ट में पेश होगी फिल्म की टीम, इलाहाबाद कोर्ट ने सुनाया फरमान
भोपाल में मदुरई के व्यापारी से फिल्मी अंदाज में लूट, क्राइम ब्रांच दे रही दबिश
Majid Ali Suicide: पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी ने की आत्महत्या, जानें क्या थी वजह