Advertisment

कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामने वाले अक्षय बम बोले-जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है, उसे कोई क्या देगा

Akshay Kanti Bam: बीजेपी ने कितना पैसा दिया वाले सवाल पर अक्षय कांति बम ने दिया जवाब बोले जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है उसे कोई क्या देगा.

author-image
Rohit Sahu
कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामने वाले अक्षय बम बोले-जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है, उसे कोई क्या देगा

Akshay Kanti Bam: इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार बोले हैं। उनसे जब पूछा गया कि आपको बीजेपी ने कितना पैसा दिया, तो उन्होंने कहा कि जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है, उसे कोई क्या देगा।

Advertisment

भोपाल. इंदौर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले अक्षय कांति बम ने पहली बार कोई बयान दिया है। जब अक्षय बम से बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसों के लेनदेन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी 15 लाख की घड़ी दिखा दी। अक्षय ने कहा कि जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है, उसको कोई क्या डील में देगा। अक्षय इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्होंने हाल ही में नामांकन वापस लेकर बीजेपी जॉइन कर ली। बम कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीजेपी शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंचे थे।

'मैं रामभक्त, रामराज्य का संकल्प'

अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने खुद को रामभक्त बताया। उन्होंने कहा कि रामराज्य लाने के संकल्प को पूरा करने के लिए वे बीजेपी में शामिल हुए हैं। मैं रामभक्त हूं, जहां संगठन मजबूत होगा, वहीं रामराज्य आएगा। हमें सनातन धर्म को पूरे विश्व में ले जाना है।

मेरे मन में कोई डर नहीं

अक्षय बम से जब पूछा गया कि उन्होंने किसी डर की वजह से कांग्रेस छोड़ दी, तो उन्होंने कहा कि मैंने तो कांग्रेस से इंदौर की अयोध्या ( इंदौर-4 विधानसभा सीट ) से टिकट मांगा था। ये प्रदेश की सबसे मुश्किल सीटों में से एक है। अगर इस सीट से मैं काम करने की ताकत रखता हूं, तो समझ लेना चाहिए कि मेरे मन में कोई डर नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

बीजेपी ने कितना पैसा दिया

अक्षय कांति बम ने कहा कि आज की तारीख में मेरे पास क्या है और क्या नहीं है। जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है उसको कोई क्या डील में देगा। यहां मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, जितने भी निचले स्तर से दिया जाएगा, एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें