Advertisment

MP Election 2023: अखिलेश यादव आज आएंगे छतरपुर, सीएम शिवराज 10 विधानसभाओं में करेंगे प्रचार

चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता प्रदेश में लगातार दौर और सभाएं कर रहे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: अखिलेश यादव आज आएंगे छतरपुर, सीएम शिवराज 10 विधानसभाओं में करेंगे प्रचार

भोपाल। चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता प्रदेश में लगातार दौर और सभाएं कर रहे हैं। प्रत्याशियों के पक्ष पूरे दमखम के साथ प्रचार किया जा रहा है।

Advertisment

आज मप्र के दौरे पर साप प्रमुख अखिलेश यादव आने वाले हैं, वे प्रदेश के छतरपुर जिले में अपनी चुनावी संभोओं को संबोधित करेंगे। छतरपुर विधानसभा के साथ आज अखिलेश यादव जिले की चंदला विधानसभा में भी सभा करेंगे। यहां पर वे सपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।

पीसीसी चीफ कमलनाथ का दौरा

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ आज प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 10:30 बजे मंदसौर पहुंचेंगे। यहां पर वह जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे।

इसके बाद कमलनाथ दोपहर 12:45 बजे नीमच जाएंगे। यहां पर भी वह जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।

Advertisment

सीएम शिवराज सिंह चौहान के तूफानी दौरे

आज सीएम शिवराज 10 विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं में शामिल होंगे। यहां वे बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। जिन 10 विधानसभाओं का सीएम दौरा करने वाले उनमें खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा पनागर जबलपुर केंट, जबलपुर उत्तर मध्य, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम में भी सीएम जाएंगे।

खरगापुर की जनसभा शामिल होंगे सीएम शिवराज

सीएम 11 बजे खरगापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 12 बजे बिजावर में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर सीएम शिवराज दोपहर 1 बजे बटियागढ़ की जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 1:55 बजे सीएम हटा नगर जाएंगे।

कटनी में भी सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे

वहीं 3:15 बजे कटनी में भी सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।शाम 4:45 बजे पनागर जनसभा होगी। 6 बजे जबलपुर केंट में जनसभा,रोड शो और होगा। 7:15 बजे उत्तर मध्य में जनसभा,कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन में भी सीएम शिवराज शामिल होंगे।

Advertisment

रात्रि 8:15 बजे जबलपुर पूर्व में जनसभा होगी। इसके बाद सीएम शिवराज 9:15 बजे पश्चिम-गुप्तेश्वर मंदिर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दौरा

भोपाल। आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नीमच जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुतीबिक तोमर सुबह 11.30 बजे नीमच पहुंचेंगे। यहां पर वे मनासा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके बाद तोमर 1 बजे सरवानिया महाराजनगर पंचायत में जनसभा करेंगे। वहीं 2.20 बजे पालसोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

IIT-BHU Protest: IIT BHU Campus में बदमाशों ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, विरोध में छात्रों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, सीएम योगी ने द‍िए कठोर कार्रवाई के न‍िर्देश

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

cm shivraj MP news akhilesh yadav kamal nath सीएम शिवराज कमलनाथ अखिलेश यादव मप्र समाचार MP election 2023 election campaign mp मप्र चुनाव 2023 चुनावी प्रचार मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें