हाइलाइट्स
- दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन ने थामा सपा का दामन
- राम जी को कुछ भी हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीएम योगी की
- बीजेपी प्रदेश और देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम रही है
AKHILESH YADAV: लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर गरजे, बीते दिनों आगरा में सपा सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर हुई घटना का जिक्र किया और कहा कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार अनर्थक घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी सीएम योगी की होगी।
#WATCH | Lucknow, UP: SP chief Akhilesh Yadav says, "…If an incident happens with Ramji Lal Suman (SP MP) or any SP leader, CM himself would be responsible for it. Because CM himself has given his blessings to that organisation, all the people that you can see there…we should… pic.twitter.com/2HbN5wFOAc
— ANI (@ANI) April 7, 2025
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं की असफलता को छिपाने के लिए प्रदेश और देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम रही है। अखिलेश ने आगे कहा कि जब जर्मनी में हिटलर का समय चल रहा था तब उस दौरान उसने एक फौज का गठन किया था, जो लोगों को डराने और धमकाने का काम करती थी। इसी तरह भाजपा ने भी एक फौज बनाई है जो कि समय-समय पर लोगों को अपमान करते हैं।
यह भी पढ़ें: UP CMO Transfer List: फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 6 जिलों में CMO की तैनाती का आदेश, राजेश झा बने गोरखपुर के सीएमओ
दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन ने थामा सपा का दामन
इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सोमवार को सपा का दामन थाम लिया। इसके साथ ही देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हो गए।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: BSP leaders Daddu Prasad and Salauddin join Samajwadi Party (SP) in the presence of party chief Akhilesh Yadav. Dev Ranjan Nagar and Jagannath Kushwaha also joined the party. pic.twitter.com/oomkGKo6L3
— ANI (@ANI) April 7, 2025
राम जी को कुछ भी हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीएम योगी की
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही आगरा में रामजी लाल के आवास पर करणी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। उसी घटना जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके साथ कोई बुरी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे क्योंकि वो ही ऐसे संगठनों के साथ खड़े हैं जो सपा सांसद को धमकी दे रहे हैं।
ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी
गंगोत्तरी इंटरप्राइजेज कंपनी के करीब 10 जगहों पर सर्च की जा रही है। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को भी ईडी की टीम ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई की थी। मामला करीब 700 करोड़ के बैंक घोटाले का बताया जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें