Advertisment

AKHILESH YADAV: 'अगर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ कोई घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी CM योगी की होगी', जमकर गरजे अखिलेश

Akhilesh Yadav Vs Yogi Adityanath; लखनऊ स्थित सपा कार्यालय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर गरजे

author-image
anurag dubey
AKHILESH YADAV: 'अगर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ कोई घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी CM योगी की होगी', जमकर गरजे अखिलेश
हाइलाइट्स
  • दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन ने थामा सपा का दामन
  • राम जी को कुछ भी हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीएम योगी की
  • बीजेपी प्रदेश और देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम रही है
Advertisment

AKHILESH YADAV: लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर गरजे, बीते दिनों आगरा में सपा सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर हुई घटना का जिक्र किया और कहा कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार अनर्थक घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी सीएम योगी की होगी।

https://twitter.com/ANI/status/1909158492662792661

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं की असफलता को छिपाने के लिए प्रदेश और देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम रही है। अखिलेश ने आगे कहा कि जब जर्मनी में हिटलर का समय चल रहा था तब उस दौरान उसने एक फौज का गठन किया था, जो लोगों को डराने और धमकाने का काम करती थी। इसी तरह भाजपा ने भी एक फौज बनाई है जो कि समय-समय पर लोगों को अपमान करते हैं।

यह भी पढ़ें: UP CMO Transfer List: फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 6 जिलों में CMO की तैनाती का आदेश, राजेश झा बने गोरखपुर के सीएमओ

Advertisment
दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन ने थामा सपा का दामन

इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सोमवार को सपा का दामन थाम लिया। इसके साथ ही देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हो गए।

https://twitter.com/ANI/status/1909152910530723916

राम जी को कुछ भी हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीएम योगी की

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही आगरा में रामजी लाल के आवास पर करणी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। उसी घटना जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके साथ कोई बुरी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे क्योंकि वो ही ऐसे संगठनों के साथ खड़े हैं जो सपा सांसद को धमकी दे रहे हैं।

ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी

Advertisment

 

गंगोत्तरी इंटरप्राइजेज कंपनी के करीब 10 जगहों पर सर्च की जा रही है। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को भी ईडी की टीम ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई की थी। मामला करीब 700 करोड़ के बैंक घोटाले का बताया जा रहा है।पढ़ने के लिए क्लिक करें

akhilesh yadav yogi adityanath Ramji Lal Suman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें