Advertisment

Akhilesh Yadav Vs CM Yogi: औरंगजेब पर बयान के बाद यूपी की राजनीति का पारा हाई,अखिलेश बोले ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना

UP politics, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, SP leader Abu Azmi, Mughal Emperor Aurangzeb, Yogi Adityanath

author-image
Bansal news
Akhilesh Yadav Vs CM Yogi: औरंगजेब पर बयान के बाद यूपी की राजनीति का पारा हाई,अखिलेश बोले ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना

Akhilesh Yadav Vs Yogi Adityanath:  समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आसिम आज़मी की मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा वाली टिप्पणी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधान परिषद में दिए गए जवाब के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा हाई हो गया है।
इसके जवाब में लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए X पर लिखा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आजाद ख्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

Advertisment

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2025


नाम लिए बिना कहा कि सपा को उसे पार्टी से निकालो

सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं रख पाती, इनके नेता जहां- तहां बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि सपा को उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए।

औरंगजेब पर गर्व करते हैं, उसे यूपी भेज दीजिए हम इलाज कर देंगे

उन्होंने कहा कि सपा को उस नेता के बयान का खंडन करना चाहिए और पार्टी से निकाल देना चाहिए। नहीं तो उसे यूपी भेजिए उसका इलाज कर देंगे। यूपी ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से करता है। ये लोग महाकुंभ को कोसते हैं और औरंगजेब पर गर्व करते हैं। बता दें कि अबू आजमी ने बयान दिया था कि वह औरंगजेब पर गर्व करते हैं। उसे यूपी भेज दीजिए हम इलाज कर देंगे।

औरंगजेब का इतिहास हिंदू विरोधी और अत्याचारों से भरा- CM योगी 

सीएम योगी ने आगे कहा कि औरंगजेब का इतिहास हिंदू विरोधी और अत्याचारों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, "औरंगजेब ने हिंदुओं पर जजिया कर लगाया, मंदिर तोड़े और धर्मांतरण करवाया। उसे आदर्श मानने वाले लोगों को इतिहास का सही ज्ञान नहीं है। हमें ऐसे लोगों को सही इतिहास बताने की जरूरत है।"

Advertisment

UP Samvida Shikshamitra: यूपी के शिक्षामित्रों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब संविदा होगी समाप्त, आदेश जारी


UP Samvida Shikshamitra:  उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों पर बड़ा एक्शन हुआ है। करीब 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि  ये सभी  शिक्षामित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। ये लोग स्कूल ना जाने के बजाए अपने बाहर के दूसरे कामों को कर रहे थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

akhilesh yadav UP News Lucknow news yogi adityanath Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें