उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में एक बार फिर बवाल हो गया है। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सपा से विद्रोह कर दिया है। दरअसल, शनिवार को लखनऊ में होने वाली नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक में शिवपाल यादव को नही बुलाया गया। शिवपाल यादव ने कहा है कि सभी विधायकों को बैठक में बुलाने के लिए पार्टी कार्यालय से फोन किया गया, लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया। इसलिए में सपा विधायकों की बैठक में नही जा रहा हूं। मैं अब इटावा जा रहा हूं। इतना ही नहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह अपने अगले कदम के बारे में जल्द ही बताऊंगा। शिवपाल यादव के इन तेवरों से माना जा रहा है कि अखिलेश-शिवपाल के बीच गठबंधन की गांठ खुलने वाली है।
अखिलेश ने बुलाई बैठक
विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने सपा विधायकों की बैठक बुलाई है। सत्रों का कहना है कि बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव को ही विधायक दल का नेता चुना जा सकता है क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सदन में शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा रही थी। फिलहाल लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश ने विपक्ष की भूमिका निभाने का फैसला किया है। अखिलेश विधायक दल के नेता बनते है फिर किसी अन्य नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है। यह देखना दिलचस्प होगा।