/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Akhilesh-Yadav-in-Raipur.webp)
Akhilesh Yadav in Raipur
हाइलाइट्स
बिहार में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार
बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप
ओडिशा में सपा संगठन को करेंगे मजबूत
Akhilesh Yadav in Raipur : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रायपुर पहुंचे, जहां से वे ओडिशा उपचुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में जनता बदलाव चाहती है और जल्द ही वहां इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है।
बिहार में बदलाव की लहर- अखिलेश यादव
बिहार के राजनीतिक माहौल पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “बिहार में जनता बदलाव चाहती है। अब वहां एक युवा मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। इंडिया गठबंधन राज्य में जीत दर्ज करने वाला है।” उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अब नई सोच, नई ऊर्जा और नए नेतृत्व की जरूरत है।
[caption id="attachment_928591" align="alignnone" width="1062"]
Akhilesh Yadav[/caption]
बीजेपी पर कसा तंज
घुसपैठियों को लेकर बीजेपी के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी घुसपैठ से ज्यादा घुस पर ध्यान देती है। 11 साल से इनकी सरकार है, अगर घुसपैठिए आए हैं तो जिम्मेदारी भी इनकी ही है।” उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे मुद्दों से भटकने वाली नहीं है।
ओडिशा में संगठन को मजबूत करने की तैयारी
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बने। इसी उद्देश्य से हम ओडिशा जा रहे हैं, जहां पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा।”
SIR और वीवीपैट पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने चुनाव व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि SIR और वीवीपैट पर्चियों को लेकर गंभीर शंकाएं हैं। “आपने देखा होगा कि वीवीपैट की पर्चियां कैसे खुली पड़ी थीं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे? हमारी अपील है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम न करे।”
ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट बिजली-बिल हाफ की प्लानिंग, 14 लाख उपभोक्ताओं को राहत
वोट चोरी और नकली आधार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा बूथों पर नकली आधार बना लेती है, जिससे वोट चोरी होती है। वोटर लिस्ट ऐसी होनी चाहिए जिसमें हर वोटर की पहचान साफ नजर आए।” अखिलेश यादव ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब मेटल का आधार बनाना चाहिए, ताकि उसे कोई नकली न बना सके।
“लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, जनता सच जानती है”
अखिलेश यादव ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं बल्कि लोकतंत्र की मर्यादा बचाने की है। जनता सब समझती है और अब बदलाव तय है। उन्होंने कहा, “जो लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी। बिहार इसका पहला सबूत बनेगा।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें