/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JOtBytoY-एक.webp)
Mahakumbh 2025: रविवार दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे हैं। उनके साथ उनके बेटे अर्जुन भी थे। अखिलेश यादव बमरौली एयरपोर्ट से सीधे संगम की ओर बढ़ गए। वहां पहुंचने के साथ दोनों पिता-पुत्र ने संगम में डुबकी लगाई। फिर इसके बाद सेक्टर 16 पहुंच कर मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया।
https://twitter.com/ANI/status/1883417484172361900
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार दोपहर 1 बजे के करीब संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। उनके साथ उनके पुत्र अर्जुन और समाजवादी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी मौजूद थे। इसके साथ महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,महासचिव रविंद्र यादव, दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव,आरएन श्रीवास्तव, बच्चा यादव, ओपी पाल, तारिक सईद अज्जू, अब्दुल सलमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4ccXHr1J-एक-1.webp)
डिप्टी सीएम ने कहा महाकुंभ में सभी का स्वागत
सपा प्रमुख अखिलेश के महाकुंभ में पहुंचने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में सभी का स्वागत है। बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, सभी का स्वागत है।" इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्रत दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1883425035735703806
बता दें कि आने वाली 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान के लिए तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अब तक 11.46 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा ली है। इसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार महाकुंभ पहुंचे। वह परमार्थ निकेतन आश्रम अरैल घाट पर चिदानंद स्वामी के आश्रम में पहुंच गए हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे महाकुंभ
बता दें कि आने वाली 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान के लिए तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अब तक 11.46 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा ली है। इसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार महाकुंभ पहुंचे। वह परमार्थ निकेतन आश्रम अरैल घाट पर चिदानंद स्वामी के आश्रम में पहुंच गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें