/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Akhilesh-Yadav-Facebook-Account-Restored-yestrday-suspended-blames-BJP-hindi-news-zxc-Picsart-AiImageEnhancer.webp)
हाइलाइट्स
- अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल
- सपा ने भाजपा पर लोकतंत्र दबाने का आरोप लगाया
- अकाउंट निलंबन पर सपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी
Akhilesh Yadav FB Account Restored: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया है। शुक्रवार शाम कथित तौर पर यह अकाउंट निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद सपा ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र दबाने और विरोधी आवाज़ को दबाने का आरोप लगाया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Akhlish-yadav-favebook-account-restored-e1760161396656.webp)
फेसबुक अकाउंट निलंबित होने का घटनाक्रम
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव का फेसबुक पेज, जिसके 80 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं, शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे निलंबित कर दिया गया। सपा अध्यक्ष इस पेज का इस्तेमाल नियमित रूप से अपने विचार साझा करने, सरकार की नीतियों और कमियों को उजागर करने तथा समर्थकों से जुड़ने के लिए करते थे।
क्यों हुआ अखिलेश का फेसबुक अकाउंट निलंबित
अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट 10 अक्टूबर को देर शाम अचानक से सस्पेंड हो गया था। पहले तो इस खबर पर जमकर हंगामा हुआ और सपा ने इसका सीधा आरोप बीजेपी पर थोप दिया। हालांकि आज 11 अक्टूबर को 11 बजे के करीब अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट फिर से रिस्टोर हो गया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1976946309136629950
सपा की तरफ से लगे आरोपों को पूरी तरह से आई टी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने खारिज कर दिया है। इस मामले पर अश्विनी वैष्णव ने सफाई देते हुए बताया कि अकिलेश की पेज फेसबुक पॉलिसी उल्लंघन के कारण हटाया गया था। अखिलेश के पोस्ट में Abusive भाषा का इस्तेमाल हुआ था जिसकी वजह से ऐसा हुआ था। फेसबुककी इस कार्रवाई पर सरकार का कोई हाथ नहीं था।
सपा का बीजेपी पर आरोप
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि "देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट निलंबित करना लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है, जहां हर विरोधी आवाज़ को दबाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।"
सपा नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया
सपा नेता पूजा शुक्ला ने फेसबुक की कार्रवाई को लोकतंत्र और सोशल मीडिया की सीमाओं के उल्लंघन के रूप में बताया। उन्होंने कहा, "यह कोई साधारण अकाउंट नहीं है। यह अखिलेश यादव जी हैं, लाखों लोगों की आवाज़। फ़ेसबुक को अपनी सीमाएं याद रखनी चाहिए। वह लोकतंत्र को दबा नहीं सकता।"
सपा प्रवक्ता पवन पांडे ने भी ट्विटर पर फेसबुक पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह बिना किसी सूचना के किया गया दुर्भावनापूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा, "यह कोई साधारण अकाउंट नहीं है – यह अखिलेश यादव जी, भारतीय लोकतंत्र और लाखों लोगों की आवाज़ को दबाने का प्रयास है।"
अखिलेश यादव फेसबुक पर सक्रिय
अखिलेश यादव अपने फेसबुक पेज के माध्यम से लगातार अपनी राजनीतिक गतिविधियों, सरकार की नीतियों पर प्रतिक्रिया और जनता से संवाद करते रहते हैं। उनके अकाउंट के बहाल होने से अब उनके समर्थकों और जनता को फिर से सीधे उनके विचार जानने और उनसे जुड़ने का मौका मिल गया है।
Muthoot Money Laundering Case: निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ED की MD जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट से पूछताछ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Muthoot-Group-Money-Laundering-Case-ED-Interrogation-MD-George-Alexander-Muthoot-hindi-news-zxc.webp)
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) ने शुक्रवार को केरल स्थित मुथूट ग्रुप (Muthoot Group) के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट से निवेशक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें