Advertisment

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बयान, 'चुनाव आयोग मर गया है, नोटिस भेजा तो कोर्ट में होगी बात

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।

author-image
Bansal news
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बयान, 'चुनाव आयोग मर गया है, नोटिस भेजा तो कोर्ट में होगी बात

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "चुनाव आयोग मर गया है" और अगर उन्हें कोई नोटिस भेजा गया तो वे इसका जवाब कोर्ट में देंगे। साथ ही, उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देंगे।

Advertisment
अखिलेश यादव का तीखा बयान

अखिलेश यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा, "चुनाव आयोग अब मर गया है। यह आयोग अब सिर्फ भाजपा के इशारे पर काम करता है। अगर उन्होंने मुझे कोई नोटिस भेजा, तो मैं कोर्ट में जाकर इसका जवाब दूंगा। हम भाजपा को उसी की भाषा में जवाब देंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और यह सत्ताधारी दल के पक्ष में काम कर रहा है।

भाजपा पर निशाना

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार जनता के मुद्दों से भटककर सिर्फ विवाद और नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्हें लगता है कि वे हर किसी को डरा सकते हैं, लेकिन हम उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देंगे।"

यह भी पढ़ें: UP Metro Event: UPMRC ने शुरू की नई पहल, यूपी मेट्रो में मना सकेंगे जन्मदिन और किटी पार्टी, जानें पूरा प्रोसेस

Advertisment
राजनीतिक विश्लेषकों की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान आगामी चुनावों को लेकर सपा की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला करके अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा ने अखिलेश यादव के बयान को निराधार और भ्रम फैलाने वाला बताया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, "अखिलेश यादव को चुनाव आयोग और भाजपा पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाने की आदत है। यह उनकी हार की मानसिकता को दर्शाता है।"

यह भी पढ़ें: Kashi Tamil Sangam 3.0: काशी तमिल संगम 3.0 की शुरुआत, काशी पहुंचा दल, बनारस स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

Advertisment
आगे की रणनीति

अखिलेश यादव ने साफ किया कि सपा आने वाले चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा, "हम जनता के बीच जाकर भाजपा की असलियत बताएंगे। उन्हें पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश में सपा ही एकमात्र विकल्प है।

UP News Lucknow news Lucknow Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Lucknow today news UP News Today up live news sp president akhilesh yadav lucknow live news lucknow viral news president of samajwadi vyapar sabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें