Advertisment

Jai Prakash Narayan Jayanti: JPNIC पर जबरदस्त हंगामा, माला और मूर्ति लेकर बीच सड़क पर अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण

जय प्रकाश नारायण की मुर्ती पर माला चढ़ने से अखिलेश यादव को क्यों रोक रही है योगी सरकार?

author-image
Bansal news
Jai Prakash Narayan Jayanti: JPNIC पर जबरदस्त हंगामा, माला और मूर्ति लेकर बीच सड़क पर अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण

Jai Prakash Narayan Jayanti: जय प्रकाश नारायण की जयंती पर शुक्रवार (11 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सियासी अखाड़ा बन गई है. बता दें, कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) JP सेंटर पर श्रद्धांजलि देने के लिए अड़े हुए थे।

Advertisment

योगी सरकार ने अखिलेश यादव के कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए. जिसके बाद सपा कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लेकर अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे। अखिलेश यादव ने अपने घर से बाहर निकलकर बीच सड़क पर ही माल्यार्पण किया।

यह सरकार गूंगी-बहरी सरकार: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. और पुलिस बल तैनात किया गया है. खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह सरकार विनाशकारी सरकार है. यह सरकार JPNIC को बेचना चाहती है. हम हर साल JP जयंती मनाएंगे. यह सरकार गूंगी और बहरी सरकार है. यह सरकार समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण जयंती नहीं मनाने देती. अखिलेश यादव ने कहा कि आज रामनवमी है और ये लोग हमें त्योहार मनाने नहीं देते.

JPNIC को बेचना चाहती है सरकार: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार JPNIC को बेचना चाहती है. वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग बेचकर मुनाफा लेना चाहती है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी के लोग हों या उनकी सरकार, उनका काम नकारात्मकता का प्रतीक है।'' पहले की तरह समाजवादी लोग जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने न जाएं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है.

Advertisment

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1844579502468497807

इस पूरे घटनाक्रम पर सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. रामगोपाल यादव ने कहा, 'पिछले साल भी उन्होंने इसे रोका था, जब अखिलेश जी को कूदना पड़ा था. उस समय भी लोगों के मन में यह सवाल उठा कि आखिर ऐसा क्या है जो माला पहनाना बंद किया जा रहा है. इस बार उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पूरे घर को घेर लिया है. ये एक गुस्सैल मानसिकता है. जय प्रकाश जैसा व्यक्तित्व जीवन में एक बार ही पैदा होता है।

विपक्ष के नेता माता प्रसाद यादव ने कहा, ''सरकार समाजवादियों को जेपीएनआईसी जाने से क्यों रोक रही है?'' उसने ऐसा क्या किया है कि वह किसी को अंदर नहीं आने देना चाहती, हम तो बस उन्हें उनके जन्मदिन पर माला चढ़ाते कौन सा उनकी प्रतिमा पर ईंट-रेलिंग उड़ा लेते। यह सरकार की तानाशाही है.
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ''अखिलेश को जवाब देना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के नेता अंधेरे में क्यों सक्रिय हैं. अखिलेश यादव की हरकतें बचकानी हैं.

यह भी पढ़ें- Crown Stolen In Bangladesh: बांगलादेश में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, चोरी हुआ माता का मुकुट, PM मोदी ने दिया था गिफ्ट

Advertisment
akhilesh yadav UP POLICE Yogi government Lucknow UP Government JPNIC centre jaiprakash narayan jp center luckonw police jp statue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें