/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-58.webp)
रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- भाजपा की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हुई जीरो
- '80-20 नहीं, 90-10 की सरकार
- अर्थव्यवस्था डूबी, नौकरियां गईं
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5 अप्रैल शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश ने कई वीडियो दिखाकर सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल, भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था बर्बाद होने के गंभीर आरोप लगाए।
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी जीरो हो गई
अखिलेश ने भाजपा के "जीरो टॉलरेंस" के दावों को खारिज करते हुए कहा कि "यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।" पुलिस फिरौती के लिए अपहरण कर रही है, न्याय नहीं मिल रहा। यहां तक कि भाजपा के लोगों को भी इंसाफ नहीं मिल पा रहा।
यह भी पढ़ें: CM YOGI IN MAHARAJGANJ: सीएम योगी का महाराजगंज दौरा, रोहिन बैराज समेत 382 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
'80-20 नहीं, 90-10 की सरकार
भाजपा का 80-20 का नारा झूठा है। असल में ये 90-10 वाली सरकार है। सरकार बताए कि हम 80 में आते हैं या 20 में?""यूपी में निवेश नहीं, विनाश आया है। मुख्यमंत्री आवास में अधिकारी छुपे हुए हैं।
अर्थव्यवस्था डूबी, नौकरियां गईं
"सरकार बताए, प्रदेश की अर्थव्यवस्था कहां खड़ी है? प्रति व्यक्ति आय कितनी है?" अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए पाबंदियां लगा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार चीन से आयात बढ़ा रही है।
'कुंभ और गौशाला घोटाला'
"कुंभ मेले में हजारों हिंदुओं की मौत हुई, लेकिन सरकार ने गिनती छुपाई ताकि मुआवजा न देना पड़े। "गौशालाओं में गायें मर रही हैं, लेकिन सरकार को कोई हिसाब नहीं,"17 एक्सप्रेस-वे बनाने का दावा झूठ है। एक होर्डिंग में लिखा था, 6 बन चुके, 7 निर्माणाधीन, 4 सपनों में!" "मेंटिनेंस का पैसा गायब, सड़कें गड्ढों से भरी हैं। ये सबसे करप्ट सरकार है।
Barelly News: सुहागरात के दिन ही पत्नी ने पति को धमकाया, कहा दे दूंगी तुमको जहर,- ‘मुझे छूना मत, मैं किसी और की अमानत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rXoEOvDL-image-889x559-57-750x472.webp)
यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी की पहली रात में ही उसकी पत्नी ने उसे छूने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें