सहारनपुर। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है वह उतना बड़ा झूठ बोल रहा है इसलिए भाजपा को अपना नाम बदलकर ‘भाझपा’ कर लेना चाहिए। अखिलेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। भाजपा चुनाव को कहीं और ले जाना चाहती है। वह आरोप की राजनीति कर रही है। हमने देखा है कि जितना बड़ा भाजपा का नेता है, वह उतना ही बड़ा झूठ बोल रहा है। जिस तरीके से भाजपा लगातार झांसा दे रही है, झगड़ा लगाने का काम कर रही है और झूठ बोल रही है, अब भाजपा को अपना नाम भी बदल लेना चाहिए। भाजपा की जगह भाझपा कर लेना चाहिए।”
आखिरकार कानून-व्यवस्था कहां खड़ी है
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हाल ही में एक इत्र व्यापारी के घर पर छापामार कार्रवाई के दौरान जो धन निकला था वह समाजवादियों का था। इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है। देश के बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग झूठ बोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे खुशी है इस बात की हाल ही में बीबीसी ने एक फैक्ट चेक किया कि जो भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, क्या वे सच बोल रहे हैं। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो का जो आंकड़ा है कोई और ही तस्वीर दिखाता है। बीबीसी ने फैक्ट चेक कर करके बताए कि आखिरकार कानून-व्यवस्था कहां खड़ी है।”
सरकार उसे बचाना चाहती थी
उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश में महिलाएं अगर सबसे ज्यादा कहीं असुरक्षित हैं तो वह उत्तर प्रदेश में ही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग को सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तर प्रदेश से ही मिली हैं और पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में ही हुई है और सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ भी उत्तर प्रदेश में ही हुई हैं। उन्होंने कहा, “हमने देखा कि किस तरह से गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। सरकार उसे बचाना चाहती थी। सरकार किसानों की तरह संविधान को भी टायर तले कुचलना चाहती थी।” बिजनौर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खराब मौसम के कारण डिजिटल माध्यम से रैली संबोधित किए जाने से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश ने मजाकिया लहजे में कहा “नहीं-नहीं मौसम की वजह से नहीं, कोई कारण दूसरा होगा। पंजाब वाला कारण होगा।”
सवाल मुझसे नहीं उन्हीं से पूछना चाहिए
अखिलेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग के लोग परिवर्तन चाहते हैं। जो माहौल दिख रहा है उसके हिसाब से कहा जा सकता है कि इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया हो जाएगा। इस सवाल पर कि बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों सहारनपुर में आकर कहा था कि अखिलेश यादव मुसलमानों को अपनी जेब में समझते हैं जबकि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया, सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मायावती जी के साथ हमारा गठबंधन था और सहारनपुर से लोकसभा के मौजूदा सांसद सपा और बसपा के गठबंधन के ही प्रत्याशी थे इसलिए आपको सवाल मुझसे नहीं उन्हीं से पूछना चाहिए।
गुंडा माफिया दिखाई दे जाएगा
एक समय ऐसा था जब एक भी मुस्लिम लोकसभा में नहीं पहुंच पाया था। उस समय उपचुनाव में कैराना से किसी मुस्लिम को लोकसभा में भेजा था तो वह सपा और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने ही भेजा था।’ अखिलेश ने सपा के सत्ता में आने पर सहारनपुर की मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का नाम बदल दिए जाने के भाजपा के दावे से संबंधित एक सवाल पर कहा ‘अगर हमारी सरकार बनी तो सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का नाम नहीं बदला जाएगा।’ इस सवाल पर कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को गुंडे माफियाओं का हिमायती बताया है, सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘वह तो अगर अपने आईने में देख लें तो उन्हें गुंडा माफिया दिखाई दे जाएगा।