Advertisment

Akhilesh election promise : अखिलेश ने आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया

Akhilesh election promise : अखिलेश ने आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया Akhilesh election promise: Akhilesh promises to provide employment to 22 lakh youth in IT sector

author-image
Bansal News
Akhilesh election promise : अखिलेश ने आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा)के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को वादा किया कि पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने यह घोषणा यहां अयोजित संवाददाता सम्मेलन में की।इस अवसर पर बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी व इस चुनाव में कांग्रेस में उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन सपा में शामिल हुईं। अखिलेश ने बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया को बरेली कैंट से सपा का प्रत्याशी घोषित किया है।

Advertisment

समाजवादी पार्टी 18 लाख लैपटॉप बांट सकती है

इसके अलावा संडीला से पूर्व विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी पार्टी में शामिल हुईं।अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है। आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लेते हैं, इसके लिए सरकार काम करेगी। जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वो सरकार इस दिशा में देर नहीं लगाएगी। यह नौकरी आईटी सेक्टर वालों को मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ''जो समाजवादी पार्टी 18 लाख लैपटॉप बांट सकती है उसको 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देने में समय नहीं लगेगा। आईटी सेक्टर के लिए पहला संकल्प हैं कि 22 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।’’

Lucknow news election 2022 up assembly election 2022 Up election 2022 Uttar Pradesh Hindi News up latest news यूपी विधानसभा चुनाव Up political news akhilesh yadav news Akhilesh Yadav big statement Karahal Assembly Sea Karahal Assembly Seat UP Chunav News UP Vidhan Sabha Seat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें