Advertisment

Akhilesh Dubey Gang से जुड़े 6 अफसरों को नोटिस: 3 सीओ, एक इंस्पेक्टर और 2 केडीए (KDA) कर्मियों पर कार्रवाई

Akhilesh Dubey Gang: सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अफसरों को नोटिस जारी किया है। उनसे पूछा गया है कि गैंग से जुड़कर किस

author-image
anurag dubey
Akhilesh Dubey Gang से जुड़े 6 अफसरों को नोटिस: 3 सीओ, एक इंस्पेक्टर और 2 केडीए (KDA) कर्मियों पर कार्रवाई

हाइलाइट्स

  • Akhilesh Dubey Gang से जुड़े 6 अफसरों को नोटिस
  • 3 सीओ एक इंस्पेक्टर और 2 केडीए (KDA) कर्मियों पर कार्रवाई
  • पराध और भ्रष्टाचार से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं
Advertisment

Akhilesh Dubey Gang: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अखिलेश दुबे गैंग (Akhilesh Dubey Gang) से सांठगांठ करने वाले 6 सरकारी अफसरों पर नकेल कसी गई है।  इनमें 3 सीओ (CO), एक इंस्पेक्टर (Inspector) और 2 केडीए (KDA) कर्मी शामिल हैं। आरोप है कि ये अफसर गैंग के सिंडीकेट (Syndicate) से जुड़कर कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि अपराध और भ्रष्टाचार से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अखिलेश दुबे गैंग पर फिर एक्शन

जानकारी के मुताबिक, अपराध जगत से जुड़े अखिलेश दुबे गैंग से जुड़े पुलिस विभाग और प्रशासन के 6 अफसरों पर शिकंजा कसा गया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने गैंग से मिलीभगत कर कारोबारी लेन-देन और अवैध कारोबार को संरक्षण दिया। सूत्रों के अनुसार नोटिस पाने वालों में 3 सीओ (CO), एक इंस्पेक्टर (Inspector) और 2 केडीए (KDA) कर्मचारी शामिल हैं। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी अधिकारी अखिलेश दुबे गैंग (Akhilesh Dubey Gang) के सिंडीकेट (Syndicate) के साथ मिलकर काम कर रहे थे और गैंग की गतिविधियों को समर्थन दे रहे थे।

यह भी पढ़ेंं: Dowry Death Noida: नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग पर विवाहिता निक्की की हत्या, बेटे के वायरल वीडियो ने खोला राज

Advertisment

आरोपों की जांच और जवाब तलब

सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अफसरों को नोटिस जारी किया है। उनसे पूछा गया है कि गैंग से जुड़कर किस आधार पर उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। अब सभी को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।

अपराध और प्रशासन की मिलीभगत पर सख्ती

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने साफ कर दिया है कि अपराध जगत और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहले ही कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अपराधियों के साथ खड़े अधिकारियों की जगह जेल में होगी। इस कार्रवाई के बाद कानपुर (Kanpur) समेत पूरे प्रदेश में बड़ा संदेश गया है कि अपराधी और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले अफसर अब सुरक्षित नहीं रहेंगे। अखिलेश दुबे गैंग (Akhilesh Dubey Gang) के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के "जीरो टॉलरेंस" (Zero Tolerance) अभियान का हिस्सा है।

Dowry Death Noida: नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग पर विवाहिता निक्की की हत्या, बेटे के वायरल वीडियो ने खोला राज

Advertisment

Dowry Death Noida: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने उसे पीटकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। मासूम बेटे ने वीडियो में खुलासा किया कि ‘पापा ने मम्मी को जलाया’। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अखिलेश दुबे गैंग (Akhilesh Dubey Gang) कानपुर पुलिस (Kanpur Police) सीओ (CO) नोटिस इंस्पेक्टर (Inspector) कार्रवाई केडीए कर्मचारी (KDA Staff) यूपी सरकार (UP Government) अपराध और भ्रष्टाचार (Crime and Corruption) योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें