हाइलाइट्स
- टैंक में जहरीली गैस होने के कारण उनका दम घुटने लगा
- तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत
- सफाई के दौरान चार मजदूर अंदर उतरे
Tank Cleaning Accident: उत्तर प्रदेश के अकबरपुर (Akbarpur) कस्बे में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूर अंदर उतरे। टैंक में जहरीली गैस होने के कारण उनका दम घुटने लगा। कुछ ही देर में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन मजदूरों की मौत
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे। टीम ने तुरंत मजदूरों को बाहर निकाला। तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी लेकिन एक मजदूर की सांसें चल रही थीं। उसे तुरंत ऑक्सीजन दी गई, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Extortion Case: पुलिस के पास जाओ या कहीं भी जाओ, हम इंतजार…CM योगी के शहर में रात के 3 बजे मांगी गई रंगदारी
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाली अकबरपुर (Kotwali Akbarpur) की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव और कस्बे के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं। गौरतलब है कि शौचालय टैंक या सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान अक्सर मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के अंदर उतर जाते हैं। जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी के चलते ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। मजदूरों को सुरक्षा किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और हेल्थ गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है।
BSNL New Plan: BSNL ने मचाया तहलका, ₹151 में मिलेगा पूरा एंटरटेनमेंट पैक, Jio और DTH कंपनियों की बढ़ी टेंशन
Bharat Sanchar Nigam Limited ने अपने BiTV Premium Pack को लॉन्च किया है जिसमें सिर्फ ₹151 प्रति माह में 450+ Live TV Channels और 25 Premium OTT Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान DTH मार्केट और Jio जैसे बड़े टेलीकॉम प्लेयर्स के लिए चुनौती बन सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें