इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (madhya pradesh bjp news ) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya statement) द्वारा लड़कियों के पहनावे को लेकर दिए गए बयान पर बहस छिड़ी हुई है एक और जहां कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya statement) का विरोध किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उनके विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने कैलाश विजयवर्गीय (indore Kailash Vijayvargiya statement )के बयान पर सुर में सुर मिलाया है आकाश विजयवर्गीय का कहना है.
नशे को लेकर चिंतित
आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने भी अपने पिता के बयान का समर्थन किया है,आकाश ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय नाइट कल्चर और नशे को लेकर चिंतित हैं, इसलिए उन्होंने युवतियों को सभ्य कपड़े पहनने और युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही है…
Digvijay Singh को मिली बड़ी जिम्मेदारी,कांग्रेस की कलह को करेंगे दूर
कैसे कंट्रोल किया जाए
आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय हमेशा धर्म और संस्कारों को बढ़ावा मिले इसके लिए कार्य करते हैं अभी फिलहाल इंदौर में जो नाइट कल्चर चल रहा है नशे में धुत युवक युवतियो के वीडियो आते हैं और भद्दे भद्दे कपड़ों में वह दिखते हैं उसको लेकर वह बहुत चिंतित हैं कई दिनों से उनकी योजना भी थी कि इसे कैसे कंट्रोल किया जाए।
MP Webseries Ban : मध्य प्रदेश में वेबसीरीज हो सकती है बैन? सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात
यही संदेश वह देना चाह रहे थे
आकाश ने कहा कि नाइट कल्चर को लेकर वे मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से नियमित संपर्क में है। हनुमान चालीसा क्लब इसीलिए बनाने पर विचार किया जा रहा है उसी कड़ी में सभी स्त्रियां भी सभ्यता के साथ कपड़े पहने और युवा नशे आदि बुराइयों से दूर रहें यही संदेश वह देना चाह रहे थे।
Ujjain News: महिला बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी का मारपीट का मामला आया सामने,देखें वायरल वीडियो
क्लबों में डांस करना चाहिए
वहीं एक सवाल के जवाब में आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कैलाश विजवर्गीय परिवार के बड़े है इसलिए वे बच्चों को नसीहत दे सकते हैं। वहीं महिला कांग्रेस द्वारा कैलाश विजयवर्गीय का विरोध करने को लेकर आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसी नेत्रियों से ही सवाल पूछ लिया कि वे क्या चाह रहें है कि कैसे भी कटे पिटे कपड़े पहनकर घूमना चाहिए ओर नशा करना चहिए व रात में क्लबों में डांस करना चाहिए।
Akash Vijayvargiya also supported his father Kailash Vijayvargiya statement