Akash-Shloka Ambani Parents: व्यापार जगत से एक खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घऱ नन्ही किलकारी गूंजी है जहां पर बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका दूसरी बार माता-पिता बने है। जहां पर बेटी का जन्म हुआ है।
आकाश के दोस्त ने दी जानकारी
आपको बताते चले कि, इस खुशखबरी को आकाश के दोस्त धनराज नाथवानी ने दी है जहां पर धनराज राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी के बेटे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आकाश और श्लोका अंबानी को उनकी नन्ही राजकुमारी के आगमन पर हार्दिक बधाई। यह अनमोल आशीर्वाद आपके जीवन में अपार खुशियां और प्यार लाए। आपको बता दें कि, इससे पहले दिसंबर 2020 में आकाश औऱ श्लोका को बेटा हुआ था, जिसका नाम पृथ्वी है।
स्कूल फ्रेंड से बने पत्नि-पति
आपको बताते चले कि, 9 मार्च 2019 को आकाश और श्लोका की शादी हुई थी, वे दोनों बचपन यानि स्कूल फ्रेंड्स रहे है जहां उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। श्लोका ने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी की पढ़ाई की। इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स की डिग्री हासिल की।आकाश और श्लोका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में रखा गया था। यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन तीन दिन तक चला था। इस सेलिब्रेशन में भी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।