Advertisment

इंदौर नगर निगम का एक्शन: आकाश और एलेन से वसूला हजारों रुपए जुर्माना, जानें क्या थी वजह

Indore News: इंदौर नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर आकाश और एलेन इंस्टीट्यूट से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया। दोनों संस्थानों ने सड़क पंपलेट्स फैलाकर गंदगी फैलाई थी

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: इंदौर नगर निगम गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ काफी सख्ती बरत रहा है। ऐसे ही एक मामले में शनिवार को नगर निगम ने दो कोचिंग सस्थानों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है। इनमें आकाश इंस्टीट्यूट पर 50 हजार और एलेन इंस्टीट्यूट पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।

Advertisment

पंपलेट्स फैलाकर गंदगी की

नगर निगम ने इन दो कोचिंग संस्थानों पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। इन इंस्टीट्यूट के कर्मचारी बीआरटीएस और सत्य सांई चौराहे पर स्थित गुजराती कॉलेज के सामने सड़क पर पंपलेट्स बांट रहे थे। इस दौरान पंपलेट सड़क पर फेंक दिए गए थे, जिससे गंदगी फैली थी।

ये भी पढ़ें: भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी: तेलुगू भाषा में आया ई-मेल, पुलिस और ATS पहुंची स्कूल

आकाश पर 50, एलेन पर 25 हजार का जुर्माना

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर में कचरा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गंदगी फैलाने पर उप आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी राम मनोहर गोसर ने सीएसआई अरविंद पथरोड़ और वीरेंद्र चौहान को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Advertisment

अधिकारियों के निर्देश पर निगम की टीम ने दोनों संस्थानों पर स्पॉट फाइन लगाया, जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट पर 50 हजार और एलेन इंस्टीट्यूट पर 25 हजार का जुर्माना वसूला गया।

घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मौत: बरातियों के साथ डांस भी किया, स्टेज पर पहुंचने से पहले तबीयत बिगड़ी

Dulha Heart Attack

Dulha Heart Attack: मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी के दौरान घोड़ी पर सवार एक दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। घोड़े से गिरता देख बरातियों ने संभाला और और नीचे उतारा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवत: घोड़े पर सवार दूल्के की इस तरह से मौत की यह पहली घटना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Indore News municipal corporation indore Akash Institute Ellen Institute Indore Municipal Corporation Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें