Akasa Air: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की महत्वाकांक्षी कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। उड़ानें शुरू करने के महज सालभर के भीतर ही कंपनी भारी मुश्किलों में फंस गई है।
कंपनी के 43 पायलटों ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया है, जिससे रोजाना 24 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ रही हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, आकासा एयर ने पायलटों के सामूहिक इस्तीफे के खिलाफ नियमों का हवाला देकर दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि 43 पायलटों के एकसाथ नौकरी छोड़ने से उसकी एयरलाइंस पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है।
पायलटों के खिलाफ आदेश जारी करे DGCA
कंपनी ने कहा है कि कोर्ट उड्डयन नियामक डीजीसीए (DGCA) को निर्देश दे कि वह कंपनी के नोटिस पीरियड नियमों को लेकर पायलटों के खिलाफ आदेश जारी करे। फिलहाल DGCA ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है और कोर्ट को बताया है कि पायलटों ने भी कंपनी के नियम के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया गया है और नियमों को चुनौती दी है।
रोजाना 120 उड़ानें संचालित करती है आकासा
एयरलाइन कंपनी की ओर से बताया गया कि अगस्त में हम करीब 600 फ्लाइट रद्द कर चुके हैं और अगर इसी तरह से पायलट एयरलाइंस छोड़कर जाते रहे तो सितंबर में भी 600 से 700 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि Akasa Air विभिन्न एयर रूट्स पर रोजाना करीब 120 उड़ानें संचालित करती है।
वकील की ओर से दलील दी गई कि किसी भी पायलट के कंपनी को छोड़कर अचानक जाने की स्थिति में तत्काल दूसरे की तैनाती मुश्किल होती है।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: भटगांव विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Vastu Tips: घर में ये पांच चीजें रखने से आती है बरकत, कौन सी हैं वे चीजें
Akasa Air, Akasa Air Airline, Rakesh Jhunjhunwala, DGCA, अकासा एयर, अकासा एयर एयरलाइन, राकेश झुनझुनवाला, डीजीसीए