Advertisment

Akasa Air Hiring: मार्च 2024 तक एयरलाइन में आएगी बंपर नौकरियां ! कर्मचारियों की संख्या बढ़कर होगी 3000 से ज्यादा, जानें क्या है तैयारी

एयरलाइंस के विस्तार के बाद कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3,000 हो जाएगी तो वहीं पर 1,000 पायलट और क्रू मेंमबर्स की बंपर भर्ती की जानी है।

author-image
Bansal News
Akasa Air Hiring: मार्च 2024 तक एयरलाइन में आएगी बंपर नौकरियां ! कर्मचारियों की संख्या बढ़कर होगी 3000 से ज्यादा, जानें क्या है तैयारी

Akasa Air Hiring: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जल्द हवाई सेवा में शामिल एयरलाइंस कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) छंटनी नहीं बंपर भर्ती करने की तैयारी कर रही है जहां पर एयरलाइंस के विस्तार के बाद कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3,000 हो जाएगी तो वहीं पर 1,000 पायलट और क्रू मेंमबर्स की बंपर भर्ती की जानी है।

Advertisment

नई उड़ानों के लिए चाहिए नया स्टाफ

आपको बताते चलें कि, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे (Akasa Air CEO Vinay Dube) ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी में लंबे समय से विस्तार करने का प्लान किया जा रहा है। जिसमें जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने वाली है. फिलहाल, किन देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमानों को शुरू की जाएगी यह तो साफ नहीं किया गया है, मगर यह फ्लाइट्स साल 2023 के अंत तक ऑपरेट करने लगेगी। बताया जा रहा है कि, कंपनी पहले ही 72 बोइंग  737 मैक्स प्लेन का आर्डर दे चुकी है जिसमें से 19 एयरक्राफ्ट ऑपरेशन में भी आ चुके हैं. वहीं नये वित्त वर्ष यानी FY 2023-24 में एयरलाइंस के बेड़े में 28 प्लेन और जुड़ जाएंगे. फिलहाल अकासा एयर कुल 110 फ्लाइट्स का ऑपरेशन हर दिन करती है।

नया मार्केट का गोल किया सेट

आपको बताते चलें कि, कंपनी के सीईओ ने जानकारी में बताया कि, नये कर्मचारियों की भर्ती नये एयरलाइंस की डिलीवरी डेट पर भी निर्भर करेगी. उन्होंने कहा कि हम अकासा एयर के लिए किसी तरह का नया मार्केट गोल नहीं सेट कर रहे हैं और न ही हमें भारत की सबसे बड़े एयरलाइन बनना है। इंटरनेशनल ऑपरेशन पर सीईओ विनय दुबे ने कहा कि फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ रूट्स और ट्रैफिक रूल्स को लेकर बातचीत हो रही है।

business news in hindi business news air india Rakesh Jhunjhunwala akasa air Akasa Air Aircraft Orders Akasa Air CEO Vinay Dube Akasa Air Flights Akasa Air Hiring Akasa Air News Akasa Air Plane Purchase Aviation Industry अकासा एयर अकासा एयर में नई भर्ती अकासा एयर में नई हाइरिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें