Advertisment

Akasa Air Emergency Landing: सफर के दौरान अचानक बिगड़ी यात्री की तबीयत, भोपाल एयरपोर्ट पर करवाई लैंडिंग

Akasa Air Emergency Landing: वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी।

author-image
aman sharma
Akasa Air Emergency Landing

Akasa Air flight from Varanasi to Mumbai। emergency landing। passenger suddenly fell ill। Hindi News

Akasa Air Emergency Landing: वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। भोपाल के डायरेक्टर राम जी अवस्थी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अकासा एयरलाइन की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग 11:30 बजे करवाई गई थी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824002630709883095

फ्लाइट में सफर कर रहे एक पैसेंजर की अचानक तबीयत खराब बिगड़ गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही हवाई जहाज की लैंडिंग करवानी पड़ी। अकासा एयर के विमान बनारस से सुबह 9:50 मिनट पर उड़ान भरी थी।

शेड्यूल के हिसाब से उसे दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मुंबई हवाई अड्डे पर लैंड करना था, लेकिन विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी लैंडिंग करवाई गई।

मुंबई जा रहा था यात्री

मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की, लेकिन तब तक यात्री की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री की मौत किन कारणों से हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह वाराणसी से ही विमान में सवार हुआ था। उसका मुंबई तक का टिकट था। इस बीच में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।

Advertisment
पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने शव मुसाफिर का शव कब्जे में ले लिया है। एयरपोर्ट स्टाफ ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है। फिलहाल विमान भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर ही रुका हुआ है। मौके पर एयरलाइन अधिकारी समेत कई लोग मौजूद हैं। वहीं, इस मामले में पायलय, क्रू और पैसेंजर्स से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर CM ने किया जवानों का सम्मान: युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 8 महीनों में बांटे 11 हजार नियुक्ति पत्र- सीएम

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सजा पूरा जबलपुर: तीन लाइट्स से सजाई गई शहर की इमारतें, देखें आकर्षक तस्वीरें

Advertisment
hindi news emergency landing Akasa Air flight Varanasi to Mumbai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें