Advertisment

Akanksha Dubey Tattoo: खुशमिजाज आकांक्षा के शरीर पर बने थे ये तीन टैटू ! जानिए कहीं इसमें छुपा है कोई राज

आकांक्षा के परिवार वालों संग भोजपुरी इंडस्ट्री को झटका लगा है तो वही पर खुशमिजाज लड़की से खबर सामने आई है। जिसमें डांस और घूमने के साथ आकांक्षा दुबे टैटू से भी काफी लगाव था जिसके चलते शरीर पर तीन टैटू बनाए थे।

author-image
Bansal News
Akanksha Dubey Tattoo: खुशमिजाज आकांक्षा के शरीर पर बने थे ये तीन टैटू ! जानिए कहीं इसमें छुपा है कोई राज

मुंबई। Akanksha Dubey Tattoo टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में जहां पर एक्टर -एक्ट्रेस की मौतों का सिलिसला जारी है वहीं पर हाल ही में एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में जांच जारी है इसमें ही आकांक्षा के परिवार वालों संग भोजपुरी इंडस्ट्री को झटका लगा है तो वही पर खुशमिजाज लड़की से खबर सामने आई है। जिसमें डांस और घूमने के साथ आकांक्षा दुबे टैटू से भी काफी लगाव था जिसके चलते शरीर पर तीन टैटू बनाए थे।

Advertisment

इन टैटू को शरीर पर उकेरा

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस ने शऱीर पर एक नहीं बल्कि तीन -तीन टैटू बनाए थे जहां पर माना जाता है कि, हर टैटू का मतलब होता है जिसे बनाने से पहले डिजाइनर आपको उसका मतलब भी समझाता है. तो चलिए जानते हैं कि आकांक्षा दुबे ने कहां-कहां कौन-कौन से टैटू बनवाए हुए हैं।

लीफ टैटू

आकांक्षा ने अपना दूसरा टैटू हाथ की कलाई पर बनवाया था. ये एक लीफ यानी लंबी सी पत्ती का टैटू था. लीफ टैटू का अर्थ जीवन की साइकिल होता है. इसका मतलब होता है कि अगर पत्ती मर जाती है तो जान चली जाती है. इसका मतलब एक ये भी है कि हम मर जाते हैं और जिंदगी चलती रहती है.

Image

टैक्स्ट टैटू

आपने अक्सर लोगों को अपने गर्दन के पीछे कोई न कोई टैटू बनवाते हुए देखा होगा. आकांक्षा दुबे ने भी इसी जगह एक टैटू बनवाया हुआ था. हालांकि उनकी बैक पर एक टैक्स्ट टैटू था. जो पूरी तरह से साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है.

Advertisment

हार्टबीट टैटू

आकांक्षा दुबे के पहले टैटू की बात करें तो, उन्होंने अपनी अपर चेस्ट पर हार्टबीट का टैटू बनाया हुआ था. यानी दिल की धड़कन का टैटू, जो हार्ट रेट की तरह नजर आता है. इस टैटू का एक मतलब होता है वह अपनी लाइफ को रीप्रेसेंट कर रहे हैं. इसका एक अर्थ ये भी है कि आप अपने प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आमतौर पर हार्टबीट टैटू छोटे साइज के ही बनवाए जाते हैं.

होटल में की आत्महत्या

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी जहां पर मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे काफी रो रही थी।

https://twitter.com/i/status/1640256559568527361

Akshara singh akanksha dubey death akanksha dubey news akanksha dubey suicide Akanksha Dubey Death reason Akanksha Dubey Passes Away Akanksha Dubey Suicide Case Akanksha Dubey Update Akshara Singh 3 Tattoo Akshara Singh Tattoo Akshara Singh Tattoo images आकांक्षा दुबे आकांक्षा दुबे मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें