मुंबई। Akanksha Dubey Tattoo टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में जहां पर एक्टर -एक्ट्रेस की मौतों का सिलिसला जारी है वहीं पर हाल ही में एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में जांच जारी है इसमें ही आकांक्षा के परिवार वालों संग भोजपुरी इंडस्ट्री को झटका लगा है तो वही पर खुशमिजाज लड़की से खबर सामने आई है। जिसमें डांस और घूमने के साथ आकांक्षा दुबे टैटू से भी काफी लगाव था जिसके चलते शरीर पर तीन टैटू बनाए थे।
इन टैटू को शरीर पर उकेरा
आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस ने शऱीर पर एक नहीं बल्कि तीन -तीन टैटू बनाए थे जहां पर माना जाता है कि, हर टैटू का मतलब होता है जिसे बनाने से पहले डिजाइनर आपको उसका मतलब भी समझाता है. तो चलिए जानते हैं कि आकांक्षा दुबे ने कहां-कहां कौन-कौन से टैटू बनवाए हुए हैं।
लीफ टैटू
आकांक्षा ने अपना दूसरा टैटू हाथ की कलाई पर बनवाया था. ये एक लीफ यानी लंबी सी पत्ती का टैटू था. लीफ टैटू का अर्थ जीवन की साइकिल होता है. इसका मतलब होता है कि अगर पत्ती मर जाती है तो जान चली जाती है. इसका मतलब एक ये भी है कि हम मर जाते हैं और जिंदगी चलती रहती है.
टैक्स्ट टैटू
आपने अक्सर लोगों को अपने गर्दन के पीछे कोई न कोई टैटू बनवाते हुए देखा होगा. आकांक्षा दुबे ने भी इसी जगह एक टैटू बनवाया हुआ था. हालांकि उनकी बैक पर एक टैक्स्ट टैटू था. जो पूरी तरह से साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है.
हार्टबीट टैटू
होटल में की आत्महत्या
आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी जहां पर मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे काफी रो रही थी।
https://twitter.com/i/status/1640256559568527361