अजमेर Ajmer Jhula Incident राजस्थान के अजमेर से बड़ा हादसा सामने आया है जहां पर मेले के दौरान हिंडोला झूले का मजा ले रहे लोग अचानक हुए हादसे का शिकार हो गए जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
जाने कैसे हुई घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना की जानकारी देते हुए अजमेर एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि, ये मेला अजमेर बस स्टैंड के पास चल रहा था. यहीं पर झूले का केबल टूटने के कारण ये हादसा हुआ. इस दौरान 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जेएलएन सरकारी अस्पताल (JLN Medical College) में भर्ती कराया गया है। जिसमें घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है।
#WATCH राजस्थान: अजमेर में केबल टूटने से एक टावर झूला अचानक नीचे गिरा। कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। pic.twitter.com/APcZu112mi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
पूर्व सीएम ने जताया दुख
आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर सीएम समेत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दुख जाहिर किया है जिसमें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है.मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.’