Advertisment

Ajmer Jhula Incident : हिंडोला के मजे ले रहे थे लोग अचानक गिरते हुआ हादसा ! 11 लोग हुए घायल, वीडियो आया सामने

अजमेर से बड़ा हादसा सामने आया है जहां पर मेले के दौरान हिंडोला झूले का मजा ले रहे लोग अचानक हुए हादसे का शिकार हो गए

author-image
Bansal News
Ajmer Jhula Incident : हिंडोला के मजे ले रहे थे लोग अचानक गिरते हुआ हादसा ! 11 लोग हुए घायल, वीडियो आया सामने

अजमेर Ajmer Jhula Incident  राजस्थान के अजमेर से बड़ा हादसा सामने आया है जहां पर मेले के दौरान हिंडोला झूले का मजा ले रहे लोग अचानक हुए हादसे का शिकार हो गए जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

Advertisment

जाने कैसे हुई घटना 

आपको बताते चलें कि, यह घटना की जानकारी देते हुए अजमेर एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि, ये मेला अजमेर बस स्टैंड के पास चल रहा था. यहीं पर झूले का केबल टूटने के कारण ये हादसा हुआ. इस दौरान 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जेएलएन सरकारी अस्पताल (JLN Medical College) में भर्ती कराया गया है। जिसमें घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है।

https://twitter.com/i/status/1638210961763979266

पूर्व सीएम ने जताया दुख

आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर सीएम समेत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दुख जाहिर किया है जिसमें ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है.मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.'

rajasthan rajasthan news ajmer Ajmer News Ajmer Bus Stand Ajmer Disneyland Ajmer Fair Carousel Carousel Crashed Tower Swing Ride Crashed in Ajmer Vasundhara Raje
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें