Advertisment

Ajmer Crime News: मंदिर में महंत के शिष्य का शव मिलने से मचा हड़कंप

author-image
Bansal News
Ajmer Crime News: मंदिर में महंत के शिष्य का शव मिलने से मचा हड़कंप

जयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में योगेश्वर धाम मंदिर के महंत का एक शिष्य बृहस्पतिवार को फांसी पर लटका मिला। थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने शुक्रवार को बताया कि महंत लक्ष्मण दास के शिष्य श्रवण दास (19) का शव आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर उसकी माँ को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि महंत और श्रवणदास की मां ने अपनी शिकायत में मौत को संदिग्ध बताते हुए मृत्यु की कारणों की जांच की मांग की है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रवण दास पिछले 8-10 साल से महंत के साथ रह रहा था।उन्होंने बताया कि महंत से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि बृहस्पतिवार को वह खाना खाने के बाद किसी काम से मंदिर से बाहर गये थे और जब दिन में वापस लौटे तो उन्होंने मंदिर परिसर में घंटे से श्रवण दास को फांसी पर लटका पाया।

उन्होंने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हो पायेगा। उनका कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

crime news crime crime patrol crime patrol satark hindi crime news ajmer crime thriller ajmer big news ajmer breaking news ajmer crime news ajmer dargah ajmer dargah news ajmer hindi news ajmer latest news ajmer latest news in hindi ajmer local news Ajmer News ajmer news hindi ajmer news in hindi ajmer news live ajmer news today ajmer news update ajmer police ajmer sharif dargah ajmer sharif news ajmer top news latest ajmer news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें