भोपाल। AJJ KA MUDDA: दुश्मन पुराने, दुश्मनी नई। जी हां, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बीजेपी-RSS की अदावत पुरानी है। और दिग्विजय सिंह के पोस्ट के बाद जो सियासत गरमाई, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। संघ और दिग्विजय सिंह के बीच ये जो नई जंग छिड़ी है, ये इसलिए भी अहम हो जाती हैं, क्योंकि 4 महीने बाद प्रदेश में चुनाव हैं। तो क्या इस जंग के पीछे कोई सियासी रणनीति भी है। आज के मुद्दे में हम इसी को समझने की कोशिश करेंगे।
दिग्विजय सिंह की पोस्ट
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का ट्वीट जंगल में आग की तरह एमपी की सियासत में 2 दिनों से सुलग रहा है और बीजेपी-आरएसस के निशाने पर दिग्विजय सिंह हैं। मामले में इंदौर, रायगढ़, और उज्जैन समेत कई जिलों में एफआईआर हुई और दिग्विजय सिंह पर संघ की छवि खराब करने के आरोप लगे।
दिग्विजय सिंह का दावा
दरअसल, रविवार को दिग्विजय सिंह ने संघ के दूसरे सरसंघचालक गोलवलकर की फोटो ट्वीट करते हुए दावा किया था कि उनकी बुक में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखीं हैं, जिसके बाद सीएम शिवराज से लेकर बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं तक हर कोई दिग्विजय सिंह पर हमलावर है।
बीजेपी-आरएसस के निशाने पर दिग्गी
ये पहली बार नहीं है जब दिग्विजय सिंह ने बेबाकी से कोई टिप्पणी की हो और ना ही पहली बार बीजेपी-आरएसस ने दिग्गी को निशाने पर लिया। कहा जा सकता है कि ये सियासी अदावत पुरानी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हमेशा से बीजेपी के सॉफ्ट टारगेट रहे हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह का सुर्खियों में बने रहना इस ओर इशारे कर रहा है कि कहीं ये बीजेपी की रणनीति तो नहीं। क्योंकि कई मौकों पर दिग्गी खुद भी कह चुके हैं कि वो जहां जाते हैं, वहां वोट कट जाते हैं। हालांकि, पूरी कांग्रेस एक सुर में दिग्विजय सिंह के ट्वीट का समर्थन करते दिख रही हैं।
एंटी हिंदू छवि टारगेट पर
जाहिर है कि कमलनाथ हिंदुत्व की छवि और दिग्विजय सिंह अपनी बेबाकी के जरिए अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधते नजर आ रहे थे, लेकिन इसी रणनीति को बीजेपी अब काट के रूप में इस्तेमाल करती दिख रही है और दिग्विजय सिंह की एंटी हिंदू छवि को टारगेट कर मैसेज दे रही है। तो यकीनन जनता भी ऐसी राजनीति से अपनी राय बना ही रही होगी।
यह भी पढ़ें-
मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में मिली बम की सूचना, जीआरपी ने रोककर की जांच
Amazon iPhone 14 Offer: आईफोन 14 लेने वालों के लिए अमेजन दे रहा सुनहरा मौका, जानें कैसे
Surajpur News: युवक ने अपनी ही पत्नी और बच्चे को बनाया बंधक, फिर क्या हुआ..
CG Korea News: महिला समूह से ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी लगा पुलिस के हाथ