Advertisment

Ajit Pawar join Bjp: क्या अजीत पवार करेगें भाजपा ज्वाइन ? महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल के संकेत

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार यानि कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे जल्द ही पार्टी को बाय-बाय कर भाजपा मे शामिल हो सकते है।

author-image
Bansal News
Ajit Pawar join Bjp:  क्या अजीत पवार करेगें भाजपा ज्वाइन ? महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल के संकेत

महाराष्ट्र। Ajit Pawar join Bjp महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों एनसीपी की ओर से बड़े भूचाल के आने की आहट सुनाई दे रही है जहां पर खबर मिल रही है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार यानि कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे जल्द ही पार्टी को बाय-बाय कर भाजपा मे शामिल हो सकते है। ऐसा अगर होता है तो राज्य में एनसीपी को बड़ा झटका लगेगा।

Advertisment

दावों को किया खारिज

यहां पर NCP पर 'एकनाथ शिंदे टाइप' ऑपरेशन कर रहे हैं. NCP अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने पाला बदलने या BJP में शामिल होने की सभी अफवाहों को खारिज फिलहाल के तौर पर किया है तो वहीं पर गृहमंभी अमित शाह से मुलाकात को भी एक सिरे से खारिज किया है। इधर पार्टी के नेताओं ने भी ऐसे सभी तर्को को खारिज करते हुए कहा है कि अजीत पवार के तुनकमिजाज स्वभाव को देखते हुए BJP 'माइंड-गेम' खेल रही है, लेकिन वह इसके आगे नहीं झुकेंगे. सुप्रिया सुले से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे को टाल दिया और कहा कि इसका जवाब तो अजित पवार ही दे सकते हैं।

बीजेपी ने कहा- वेलकम है 

यहां पर खबर यह भी आ रही है कि, एनसीपी नेता अजित पवार की मदद भाजपा ले सकती है यहां पर संभवत: उन्हे बड़ा पद सौंपते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का आलीशान पद भी दे सकती है- ऐसा माना जाता है कि वह गुप्त रूप से लोभ करते हैं. अफवाह फैलाने और खुद को 'बदनाम' करने के प्रयासों का मजाक उड़ाते हुए, पवार ने रविवार को सत्ता के खेल में अपनी स्थिति और वर्तमान राजनीतिक अंकगणित की व्याख्या की।

क्यो बोले शरद पवार

इस खबर से चर्चा में आने के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि, उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए यह व्यक्तियों पर निर्भर है कि वह अपना रास्ता खुद तय करें. लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया था कि राकांपा BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी। वहीं पर अन्य नेताओं ने भी इस तरह से भी बयान दिया है।

Advertisment

bjp Maharashtra News Maharashtra Politics NCP Ajit Pawar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें