मुंबई। Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है तो वहीं पर कई बयान राजनीतिक गलियारे से सामने आ रहे है। यहां पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला बोला है।
मुझे चाहिए आपका आशीर्वाद -अजित
यहां पर अजित ने शरद पवार की उम्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी में नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आपकी उम्र 80 के पार हो गई है, आप रिटायर क्यो नहीं हो जाते।आगे कहा कि 2004 में कांग्रेस से अधिक विधायक होने के बावजूद एनसीपी ने सीएम पद का मौका खो दिया था। अजित पवार ने कहा मैं चुप बैठा तो लोग समझेंगे, मुझमें ही खोट है। शरद पवार हमारे देवता हैं, हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं।
मैं लोगों के कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के करिश्मे के कारण ही 2014 में बीजेपी सत्ता में आई थी।
आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है… आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं… राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण… pic.twitter.com/TC6r91i3xe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
अजित पवार की बैठक में 35 विधायक मौजूद
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुंबई में अजित पवार द्वारा बुलाई गई एनसीपी बैठक में 35 विधायक, 5 एमएलसी मौजूद हैं। इससे पहले बैठक स्थल पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे ने अजित पवार का स्वागत किया।
क्या बोली सुप्रिया सुले
यहां पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि, हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई भाजपा की सरकार के ख़िलाफ़ है। भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है… मूल NCP शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं।