Ajit Doval: अजीत डोभाल तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा। अजीत डोभाल का कार्यकाल पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरा होगा। एक लेटर में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजित डोवल को NSA के रूप में नियुक्ति दी है।
पीएम को सलाह देता है NSA
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार करते हैं। इनका मुख्य काम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पीएम को सलाह देना होता है। NSA का पद पहली बार 1998 में बनाया गया था, जब देश में दूसरी बार परमाणु परीक्षण हुए थे। NSA सरकार में काफी अहम पद होता है।
देश की उम्मीदों पर खरे उतरे डोभाल
सर्जिकल स्ट्राइक, 370, डोकलाम या कोई भी कूटनीतिक फैसला हो। अजीत डोभाल देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। डोभाल की अगुवाई में पुलवामा का बदला लिया गया, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा। पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म करने की एयर फोर्स की रणनीति डोभाल ने ही तैयार की थी।
ये खबर भी पढ़ें: पहली बार किसी जानवर की गिरफ्तारी, जानें एक हाथी को किस जुर्म में थाने ले आई भोपाल पुलिस
पीएम के प्रधान सचिव बने रहेंगे पीके मिश्रा
2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी। तब अजित डोभाल को NSA बनाया गया। वहीं पीएम का प्रधान सचिव पीके मिश्रा को बनाया गया। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में दोनों पदों पर बने रहे। अब पीएम मोदी की तीसरी पारी में भी अजित डोभाल और पीके मिश्रा पर भरोसा जताया गया है।