Ajay Singh Rahul : अजय ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार, बीजेपी पर लगाए कई आरोप

सतना। मध्य प्रदेश में अगले Ajay Singh Rahul सप्ताह होने वाले उपचुनावों से बीजेपी और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैै। वहीं रैगांव में प्रचार के दौरान वंशवाद और परिवारवाद की वकालत करते नजर आये पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी को रैगांव की चिंता थी तो इतने साल तक विधायक रहे स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के लड़कों को टिकट देते और बीजेपी पर कई आरोप लगाए।
भाजपा पर आरोप लगाया
वंशवाद और परिवारवाद की वकालत करते नजर आये अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा में टिकट को लेकर एक बार फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने फेंका पांसा, कहा यदि भाजपा को रैगांव की चिंता थी, तो इतने साल तक विधायक रहे स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के लड़कों को टिकट देते, भाजपा पर आरोप लगाया कहा, जब स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के सगे नहीं हुए, तो रैगांव की जनता के क्या सगे होंगे।