Advertisment

Ajay Devgan In Bhopal : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पहुंचे भोपाल, भांजे की डेब्यू फिल्म में निभाएंगे कैमियो रोल

Ajay Devgan In Bhopal : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पहुंचे भोपाल, भांजे की डेब्यू फिल्म में निभाएंगे कैमियो रोल ajay-devgan-in-bhopal-bollywood-actor-ajay-devgan-arrives-in-bhopal-will-play-cameo-role-in-nephews-debut-film-azad-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ajay Devgan In Bhopal : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पहुंचे भोपाल, भांजे की डेब्यू फिल्म में निभाएंगे कैमियो रोल

भोपाल। Ajay Devgan In Bhopal  बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन शुक्रवार देर रात राजधानी भोपाल Bhopal News पहुंचे हैं। आपको बता दें वे यहां अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिलें में आए हैं। इस फिल्म में रवीना टंडन Raveena Tandon की बेटी राशा के साथ अजय देवगन के भांजे भी काम कर रहे हैं। भोपाल में होटल के बाहर अजय देवगन के चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई है इसके अलावा एयरपोर्ट पर लोग उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी।

Advertisment

MP Transfer Policy : 25 अप्रैल से हट सकता है प्रतिबंध, तबादला नीति तैयार, होंगे थोक बंद तबादले

आपको बता दें अजय देवगन Ajay Devgan  शुक्रवार देर रात राजा भोज एयरपोर्ट Rajabhoj Airport Bhopal पहुंचे थे। वे यहां फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं। राजधानी भोपाल में फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह बन गया है। बीते ​कुछ दिनों से यहां फिल्मी कलाकारों का आना सिलसिला जारी है। इसी क्रम अजय देवगन का भी यहां आना हुआ है। रवीना टंडन की बेटी राशा Rasha Tandon की फिल्म में अजय देवगन के भांजे के साथ—साथ खुद अजय देवगन भी काम कर रहे हैं। आपको बता दें भांजे की फिल्‍म में कैमियो रोल में नजर आएंगे।

भांजे की डेब्यू फिल्म है —
आपको बता दें अजय देवगन जिस फिल्म की शूटिंग में शामिल होने के लिए आए हैं वह अजय देवगन की डेब्यू फिल्म है। जिसका नाम 'आजाद' Movie Aazad है। इसलिए इनका आना और इस मू​वी में इनकी एक्टिंग Actiong खास मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार अजय देवगन Ajay devganदो दिन तक इस फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगे। इसी फिल्‍म की शूटिंग के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी Manoj Bajpayee  भी भोपाल आए हैं। ये दोनों यहां कुछ दिन शूटिंग के लिए रूकेंगे। अभिनेत्री डायना पेंटी Diana Penty भी शूटिंग में शामिल होंगी। अभिषेक कपूर Abhishek Kapoor द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अभी भोपाल Bhopal में ही चल रही है।

Advertisment

भोलासे कितनी कमाई —
आपको बता दें भोला' ने पहले हफ्ते में जहां हिंदी में 53.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। कैथी' की रीमेक 'भोला' की कमाई में बुधवार को मंगलवार के मुकाबले 40% की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि अच्‍छी बात यह है कि गुरुवार को यह फिल्‍म थोड़ी संभली है। रिलीज के 8वें दिन फिल्‍म की कमाई में 20% की ग‍िरावट दर्ज हुई है। 'बॉक्‍स ऑफिस इंडिया' के मुताबिक, राम नवमी को रलीज हुई 'भोला' ने लगभग 53.40 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है। गुरुवार को फिल्‍म ने अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कम से कम 3 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करना चाहिए था। लेकिन उम्मीदें पूरी नहीं हुई।

MP Breaking News bhopal news Bollywood news Ajay Devgan In Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें