हाइलाइट्स
-
आज रिलीज नहीं हुई ‘औरों में कहां दम था’
-
2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
-
जान्हवी की उलझ की भी बढ़ी रिलीज डेट
Auron Mein Kahan Dum Tha: आज (5 जुलाई) अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी।
अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। दरअसल, ये मूवी आज 5 (जुलाई) को रिलीज होनी थी, जिसे लेकर चार दिन पहले ही खबर आई कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि अब जुलाई में रिलीज नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक ‘औरों में कहां दम था’ अब 2 अगस्त को रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि पहले फिल्म को जुलाई के दूसरे हफ्ते में रिलीज होने की बात की जा रही थी। हालांकि, अब इसकी तारीख 2 अगस्त तय की गई है।
क्यों टली फिल्म?
फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की डेट आगे बढ़ने की वजह हाल ही रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ बताया जा रहा है। दरअसल, कल्की जब से रिलीज हुई है, तब से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैंस में क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
यही कारण बताया जा रहा है कि अगर ऐसे अजय देवगन की मूवी ‘औरों में कहां दम था रिलीज होती है तो स्क्रीन शेयरिंग को लेकर मामला फंस सकता है और फिल्म को नुकसान हो सकता है।
हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
अजय की मूवी ‘औरों में कहां दम था’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के टलने को लेकर एक पोस्ट किया था।
View this post on Instagram
इसमें लिखा कि- ‘प्रिय मित्रों, प्रदर्शकों और वितरण बिरादरी के अनुरोध पर, हमने सामूहिक रूप से अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज की तारीख बदलने का फैसला किया है। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।’
अजय देवगन ने स्टोरी की शेयर
एक्टर अजय देवगन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेटरनिटी के आग्रह पर हमने मिलकर फैसला किया है कि औरों में कहां दम था की रिलीज आगे की जा रही है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।
जान्हवी की ‘उलझ’ भी नहीं हुई रिलीज
View this post on Instagram
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ भी आज (5 जुलाई) रिलीज होनी थी। इस फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। औरों में कहां दम था के साथ जान्हवी की उलझ भी 2 अगस्त को रिलीज होगी।
आज रिलीज हुई किल
एक्शन थ्रिलर फिल्म किल आज सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म निर्देशक निखिल भट्ट और निर्माता करण जौहर, गुनीत मोंगा ने बनाई है। इसमें राघव जुयाल, अम्रित और तान्या मणिकतला जैसे कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें…Mirzapur 3: आज रात 12 बजे रिलीज हो रही मिर्जापुर 3! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, इस सीजन में नया क्या?