Advertisment

RAJASTHAN POLITICS : राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज , 70 से अधिक विधायक पहुंचे स्पीकर के पास, जानें मामला

RAJASTHAN POLITICS: राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज , 70 से अधिक विधायक पहुंचे स्पीकर के पास, जानें मामला RAJASTHAN POLITICS: There is a stir in the politics of Rajasthan, more than 70 MLAs reached the speaker, know the matter

author-image
Bansal news
RAJASTHAN POLITICS : राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज , 70 से अधिक विधायक पहुंचे स्पीकर के पास, जानें मामला

RAJASTHAN POLITICS: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर राजस्थान की राजनीति में हलचल सी मच गई है। अगर ये नहीं रूका तो शायद राजस्थान की गहलोत सरकार गिर सकती है। दरअसल, हुआ यूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के 70 से ज्यादा विधायक इस्तीफा देने स्पीकर सीपी जोशी के आवास के पास पहुंच गए है। सभी विधायक काफी गुस्से में हैं।

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1574065033277214721?s=20&t=2Eaz3xCZ5EcXeQ2moMkBHg

नाराज विधायक ने क्या कहा

बता दें कि स्पीकर सीपी जोशी के आवास पर इस्तीफा देने पहुंचे विधायक प्रताप खाचरियावास का कहना है कि सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं। हम इसके लिए अध्यक्ष के पास जा रहे हैं। विधायक इस बात से खफा हैं कि CM अशोक गहलोत उनसे सलाह लिए बिना फैसला कैसे ले सकते हैं। सरकार नहीं गिरी है। हमारे परिवार के मुखिया(अशोक गहलोत) हमारी बात सुनेंगे तो नाराजगी दूर हो जाएगी। लोकतंत्र संख्या बल से चलता है। राजस्थान के विधायक जिसके साथ होंगे, नेता वही होगा।100 से अधिक विधायक एक तरफ हैं और 10-15 विधायक एक तरफ हैं। 10-15 विधायकों की बात सुनी जाएगी और बाकी की नहीं। पार्टी हमारी नहीं सुनती, अपने आप फैसले हो जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री दोनों पद संभाल सकते हैं। वहीं निर्दलीय विधायक और गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा, “अगर विधायकों की मन लायक फैसला होगा तो सरकार चलेगी, लेकिन अगर फैसला उनके मन लायक नहीं लिया गया तो क्या सरकार चल सकेगी? जाहिर है सरकार गिरने का खतरा होगा।”

Advertisment
Congress Congress president Ashok Gehlot rajasthan cm Ashok Gehlot supporter MLAs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें