रतलाम। शादी में दुल्हे का घोड़ी चढ़ना आम बात है लेकिन अगर कोई दुल्हन घोड़ी पर सवार हो जाए तो किसी का भी चौकना लाजमी है। रतलाम में ऐसी एक अनोखी शादी देखने को मिली जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह शादी इतनी अनोखी थी कि दुल्हन ना केवल घोड़ी पर सवार हुई बल्कि बैंड-बाजे के साथ दूल्हे के घर पहुंची। जिसे देख लोग हैरान रह गए। दरअसल ये शादी श्रीमाली परिवार की दुल्हन और व्यास परिवार के दूल्हे के बीच हुई। दुल्हन शादी के एक दिन पहले दूल्हे के घर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पहुंची।
एमबीए ग्रेजुएट है दुल्हन
रतलाम की श्रीमाली वास निवासी आयुषी MBA ग्रेजुएट है उन्होंने बताया की ये परंपरा कोई नई नहीं है बल्कि समय के साथ अब इसका चलन बंद हो गया था लेकिन इसे दोबारा जिंदा करने के लिए उनके परिवार ने ये पहल की समाज के सभी लोगों का इसमें खूब सहयोग मिला।
Govt Jobs 2025: मध्यप्रदेश बिजली विभाग में 2500 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन की आखिरी तिथि
Bijli Vibhag Vacancy 2025: हमारे देश में बिजली विभाग में वैकेंसी बहुत कम निकलती है, लेकिन जब निकलती है, तो बंपर...