Advertisment

Ajab Gajab News: कुत्ते की जन्‍मदिन पर हुई धांसू पार्टी, कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते तीन गिरफ्तार

Ajab Gajab News: कुत्ते की जन्‍मदिन पर हुई धांसू पार्टी, कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते तीन गिरफ्तार Ajab Gajab News: Party held on dog's birthday, three arrested for violating Corona rules

author-image
Bansal News
Ajab Gajab News: कुत्ते की जन्‍मदिन पर हुई धांसू पार्टी, कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते तीन गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात में पालतू कुत्ते के जन्मदिन मनाने के दौरान कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिये दो भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चिराग पटेल और उसका भाई उर्विश पटेल, दोनों अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर के निवासी हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते 'एबी' के जन्मदिन पर अपने दोस्त दिव्येश महरिया के साथ एक बड़ी दावत रखी थी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात एक प्लॉट पर आयोजित समारोह में तीनों के परिवार वालों के अलावा उनके दोस्त भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पुलिस ने कहा कि इस समारोह में सामाजिक दूरी और फेस मास्क पहनने संबंधी कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया। अधिकारी ने कहा कि एक लोकप्रिय लोक गायक ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी और एक केक भी काटा गया। निकोल थाने में भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद चिराग पटेल, उर्विश पटेल और दिव्येश महरिया को गिरफ्तार किया गया।

lockdown Ajab gajab Ajab gajab news in hindi omicron gujarat Ajab gajab news Ahmedabad latest ajab gajab news ajab gajab news duniya duniya ajab gajab news Ahmedabad Viral covid restriction dog birthday duniya ajab gajab news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें