Advertisment

Ajab gajab News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मृत व्यक्ति को मिला टीकाकरण प्रमाण पत्र

Ajabgajab News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मृत व्यक्ति को मिला टीकाकरण प्रमाण पत्रAjb gajab News: Health department's big negligence, dead person got vaccination certificate

author-image
Bansal News
Vaccination fraud: सामने आया बड़ा वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा, मोदी, शाह, सहित इन हस्तियों को लगा कोविड टीका

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में छह माह पहले मृत एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर उसके परिजन को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बारे में एक संदेश मिला और इसके लिए एक प्रमाण-पत्र भी प्राप्त हुआ। जिले के ब्यावरा कस्बे के पुरुषोत्तम शाक्यवार (78) की इस साल मई में मृत्यु हो गई थी जबकि उनके मोबाइल फोन पर उनके परिजन को एक संदेश मिला है कि शाक्यवार ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक तीन दिसंबर को ली है। हालांकि, अधिकारियों ने इस गड़बड़ी के लिए कंप्यूटर की गलती का हवाला दिया है।

Advertisment

मृतक के पुत्र फूल सिंह शाक्यवार के अनुसार उन्हें तीन दिसंबर को यह संदेश मिला और मोबाइल फोन पर लिंक के माध्यम से प्रमाण पत्र भी डाउनलोड किया गया। शाक्यवार ने कहा कि उसके पिता ने आठ अप्रैल को टीके की पहली खुराक ली थी और 24 मई को उनकी मौत हो गई। उन्होंने हैरान होते हुए कहा कि ऐसे में उनके पिता तीन दिसंबर को टीके की दूसरी खुराक कैसे ले सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पी एल भगोरिया ने इस गड़बड़ी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और वह इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर में किसी गड़बड़ी से ऐसा संदेश गया हो सकता है। ब्यावरा के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद साहू ने कहा कि चूंकि बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए संभव है कि प्रविष्टि करते समय गलत मोबाइल नंबर दर्ज हो गया हो। यदि ऐसा हुआ है तो इस गलती को सुधारा जाएगा। इस बीच, ब्यावरा के कांग्रेस विधायक रामचंद्र डांगी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार टीकाकरण के गलत आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सरकार के दावे को उजागर कर रही है।

News state national news MP news madhya pradesh news Latest other cities News other cities Headlines other cities News other cities News in Hindi Vaccination in MP Madhya Pradesh news hindi news bhopal-common-man-issues COVID 19 vaccination certificate Dead man in Rajgarh Purushottam Shakyawar मप्र समाचार राजगढ़ का मृत व्यक्ति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें