Advertisment

Sainik School Admission Date 2026: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Sainik School Admission Date 2026: NTA ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 9 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि परीक्षा 18 जनवरी 2026 को ऑफलाइन मोड में आयोजित होग

author-image
Shaurya Verma
aissee-2026-nta-extends-application-deadline-till-9-november-exam-on-18-january hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • AISSEE 2026 आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 9 नवंबर
  • परीक्षा 18 जनवरी 2026 को ऑफलाइन मोड में होगी
  • फॉर्म सुधार का मौका 12 से 14 नवंबर तक मिलेगा
Advertisment

AISSEE 2026 Application Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 9 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तय की गई है।

फॉर्म वेबसाइट exams. nta.nic.in/sa inik-school-societyपर भरे जा सकते हैं। एनटीए ने बताया कि AISSEE 2026 की परीक्षा 18 जनवरी को पेन-एंड-पेपर मोड (ऑफलाइन) में आयोजित की जाएगी।

कक्षा 6 में आवेदन करने वाले छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए 13 से 15 वर्ष के बीच होना जुरूरी है। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), डिफेंस और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए 850 रु और एससी-एसटी वर्ग के लिए 700 रु रखा गया है।

Advertisment

इस बार NTA ने तीन नए सैनिक स्कूलों को भी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया है। रक्षा मंत्रालय देशभर में 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना की योजना पर काम कर रहा है। इस कार्यप्रणाली में अब तक 86 स्कूलों को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 12 से 14 नवंबर 2025 तक आवेदन में सुधार करने का मौका भी मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

पहले आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर के अंत तक तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 नवंबर कर दिया है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 है। छात्र NTA की वेबसाइट exams.nta.nic.in या sainik-school-society.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा 18 जनवरी को ऑफलाइन मोड में होगी

NTA के अनुसार, AISSEE 2026 परीक्षा 18 जनवरी 2026 को ऑफलाइन मोड में होगी, परीक्षा में चुने गए छात्रों को देशभर के सैनिक स्कूलों में दाखिला मिलेगा।

Advertisment

कक्षा 6 और 9 के लिए आयु कितनी होनी चाहिए

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए

आवेदन शुल्क और श्रेणिया

सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), डिफेंस और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए शुल्क 850 रखा गया है, जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए शुल्क 700 निर्धारित किया गया है।

फॉर्म में सुधार का मौका भी मिलेगा

जो छात्र आवेदन करने के बाद किसी जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं, तो उन्हें 12 से 14 नवंबर 2025 के बीच सुधार करने के लिए मौका दिया जाएगा।

Advertisment

नए सैनिक स्कूल भी होंगे शामिल

इस बार NTA ने नए सैनिक स्कूलों को भी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया है। रक्षा मंत्रालय देशभर में 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना की योजना पर काम कर रहा है, जिनमें से अब तक 86 स्कूलों को मंजूरी मिल चुकी है।

MP Police Constable Cut Off 2025: MPESB जल्द जारी करेगा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कटऑफ, जानें क्वालिफाइंग मार्क्स

mp-police-constable-cut-off-2025-expected-and-previous-year-category-wise-marks hindi news zxc 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 (MP Police Constable Exam 2025) आयोजित की जा रही है, जो 12 दिसंबर 2025 तक चलेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड परिणाम (Result) के साथ ही MP Police Constable Cut Off 2025 PDF जारी करेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

AISSEE 2026 Application Date: AISSEE 2026 application deadline extended NTA AISSEE 2026 registration last date Sainik School admission 2026 apply online AISSEE 2026 exam date AISSEE 2026 eligibility criteria NTA Sainik School entrance exam 2026 AISSEE 2026 correction window Sainik School admission form 2026 AISSEE 2026 fees and age limit AISSEE 2026 new Sainik Schools list Sainik School Admission Date 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें