Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या को ED का समन, जानें क्या है पूरा मामला...

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या को ED का समन, जानें क्या है पूरा मामला…

Aishwarya Rai Bachchan

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2016 के ‘पनामा पेपर’ लीक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सम्मन भेजा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या (48) को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने पर निदेशालय 2016 से इस संबंध में जांच कर रहा है। उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उसे आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चन परिवार से जुड़ी कथित अनियमितताओं के कई अन्य मामले संघीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। ‘इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स’ (आइसीआइजे) ने पनामा की विधि कंपनी मोसैक फोन्सेका से प्राप्त दस्तावेजों की जांच के बाद विश्व के कई ऐसे नेताओं और जानी मानी हस्तियों के नाम उजागर किए थे, जिन्होंने विदेशों में धन जमा कराया है। ऐसा बताया जाता है कि इनमें से कुछ के विदेशों मे वैध खाते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password