Advertisment

Cannes 2024: कान्स 2024 से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक आया सामने, टूटे हाथों से लूटी महफ़िल, जानें किसके लुक को किया कॉपी

Cannes 2024: कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी हिस्सा ले रही हैं। वे बेटी आराध्या के साथ फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Cannes 2024: कान्स 2024 से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक आया सामने, टूटे हाथों से लूटी महफ़िल, जानें किसके लुक को किया कॉपी

Cannes 2024 Celebrities First  Look: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी हिस्सा ले रही हैं। वे बेटी आराध्या के साथ फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची हैं। आज जब अभिनेत्री कांस पहुंचीं तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

Advertisment

Aishwarya Rai Leaves For Cannes With Injured Hand, Aaradhya Holds Her Bag,  Video Goes Viral | Watch - News18

उनके भव्य स्वागत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया गया। फैंस का प्यार देखकर ऐश्वर्या के चेहरे पर भी मुस्कान तैर आई।

ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को भी अपने साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में लेकर जाती हैं. इस साल भी शामिल होने के लिए दोनों मां-बेटी रवाना हो गई हैं.

गोल्डन ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं ऐश्वर्या

Aishwarya Rai Cannes Photos: 22वीं बार कान्स में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय, ब्लैक गाउन में लूट ली महफिल - News Nation

हाथ में प्लास्टर बांधे ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्डन गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया। ऐश्वर्या इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद सुंदर लगीं। ऐश्वर्या के गाउन में पीछे बड़ी सी वेल थी जिसपर गोल्डन रंग से फूल बने हुए थे।

इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने बेबी पिंक कलर की स्लीव्स कैरी की थीं। उनकी स्लीव्स उनके गाउन के पीछे के हिस्से से जुड़ी थीं। इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप किया हुआ था और बाल खोले हुए थे। वहीं, कानों में ऐश्वर्या ने गोल्डन हूप्स हपने हुए थे।

Advertisment

सोनाक्षी के लुक को किया कॉपी

Aishwarya Rai Bachchan walks the red carpet at Cannes in Black and gold,  see pics

अब ऐश्वर्या और सोनाक्षी के लुक की चर्चा हो रही है। फैन्स का कहना है कि ऐश्वर्या ने सोनाक्षी को कॉपी किया है.

3D बटरफ्लाई गाउन में दिखीं एक्ट्रेस

View this post on Instagram

A post shared by ELLE India (@elleindia)

ऐश्वर्या राय ने यहां फाल्गुनी शैन पीकॉक के फ्लोर टच गाउन में अपना जलवा दिखाया है। ऐश के चेहरे पर सॉफ्ट मेकअप अप्लाई किया गया है। ऐश के गाउन की बात करें इसमें ब्लैक कलर के गाउन पर व्हाइट और गोल्डन रंग से मैच किया है। इससे पहले यह 3डी बटरफ्लाई गाउन को उर्फी जावेद ने मुंबई में पहना था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें